उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भाभी ने रिश्तेदाराें संग देवर की लाठी-डंडों से पीटकर की हत्या

By

Published : Mar 24, 2021, 8:38 PM IST

हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र केरीवन गांव निवासी 36 वर्षीय राजेश मंगलवार रात अपने पशु बाड़े में लेटा था. तभी करीब साढ़े नौ बजे उसकी भाभी सुदामा अपने भाई राजू, उसके बेटे अभिषेक व अपनी बुआ के बेटे कमलेश व दो अज्ञात लोगों के साथ वहां जा पहुंची. सभी राजेश के साथ गाली-गलौज करते हुए गांव के बाहर तालाब के पास ले गए. यहां उन्होंने लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की और मरा समझ छोड़कर भाग गए.

पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया
पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया

हमीरपुर : जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के रीवन गांव में एक महिला ने अपने भाई व रिश्तेदारों के साथ मिलकर देवर की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी. महिला के चाल चलन को लेकर देवर व उसके पति से विवाद चल रहा था. एक साल से मायके में रह रही महिला अपने परिजनों के साथ मंगलवार को गांव आई थी. देवर ने मृत्यु पूर्व कोतवाली में भाभी व उसके भाई समेत चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया. युवक की मौत की सूचना के बाद एसपी ने घटना स्थल का जायजा लिया. साथ ही मामले को हत्या में तरमीम किए जाने की बात कही है.

यह भीं पढ़ें :बच्चों को अगवा कर ले जा रहे युवक को परिजनों ने दबोचा

मरा समझकर छोड़ कर चले गए
रीवन गांव निवासी 36 वर्षीय राजेश मंगलवार रात अपने पशु बाड़े में लेटा था. तभी करीब साढ़े नौ बजे उसकी भाभी सुदामा अपने भाई राजू, उसके बेटे अभिषेक व अपनी बुआ के बेटे कमलेश व दो अज्ञात लोगों के साथ वहां जा पहुंची. सभी राजेश के साथ गाली-गलौज करते हुए गांव के बाहर तालाब के पास ले गए. यहां उन्होंने लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की और मरा समझ छोड़कर भाग गए. बुधवार सुबह खेतों में काम करने जा रहे ग्रामीणों ने उसे पड़ा देख इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों के पहुंचने पर घायल राजेश की सांसें चल रही थी. इस पर वह उसे कोतवाली ले गए जहां उसने उक्त सभी लोगों के खिलाफ मारपीट व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया. परिजन बाद में उसे कस्बे के अस्पताल ले गए जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल को रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भीं पढ़ें :हमीरपुर में मां-बेटी दोनों की लगी सरकारी नौकरी

एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
युवक की मौत की बाद एसपी नरेंद्र कुमार सिंह के साथ कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. एसपी ने बताया कि मृत्यु पूर्व युवक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले को तरमीम कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details