गोरखपुर :जिले में राशन की दुकानों पर ठेकेदार खाद्यान्न नहीं पहुंचा रहे हैं. ठेकेदार बड़े-बड़े ट्रकों से खाद्यान्न उठाते हैं. सड़कों से गुजरते हुए प्रत्येक कोटेदार को बुलाकर वहीं से राशन की डिलीवरी कर देते हैं. इससे कोटेदारों को निजी पैसे से ट्रैक्टर-ट्रॉली का इंतजाम करना पड़ता है. ठेकेदारों की ओर से नियम और शर्तों का पालन न करने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कोटेदारों ने इसके विरोध में आवाज उठानी शुरू कर दी है. मामला जिला प्रशासन तक पहुंचा. इसके बाद शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह ने खाद्यान्न ठेकेदारों के साथ बैठक की. उन्होंने राशन की दुकानों तक राशन पहुंचाने में लापरवाही बरतने पर निलंबित करने की चेतावनी दी.
विकास भवन में जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह ने ठेकेदारों की बैठक में निर्देश दिए कि सभी ठेकेदारों ने ठेका लेते समय निर्देशों का अनुपालन करने की बात स्वीकार की थी. ठेकेदार इसका अनुपालन करें. शासनादेश है कि 25% छोटे वाहनों से गोदामों से खाद्यान्न का उठान कर ठेकेदार राशन की दुकानों तक पहुंचाएंगे. इसी आधार पर लोगों ने ठेका लिया है. ठेकेदार हर हाल में राशन वितरण केन्द्र तक खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य करें. अगर ठेकेदार इस तरह का कार्य नहीं करते हैं तो उन्हें दंडित किया जाएगा. राशन डीलरों के वितरण केंद्र तक उन्हें राशन पहुंचाना है. राशन को ठेकेदार सड़क पर उतारकर अब नही जा पाएंगे.