उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोरखपुर जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, मोर्चरी में शव को चूहों ने कुतरा

By

Published : Sep 21, 2022, 4:22 PM IST

etv bharat
गोरखपुर जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही ()

गोरखपुर में जिला अस्‍पताल की मोर्चरी में रखे शव का चेहरा और नाक चूहों ने कुतर डाली. सीएमओ ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

गोरखपुर: जनपद में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही ने व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. जिला अस्‍पताल की दुर्व्‍यवस्‍था का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मोर्चरी में रखे दुर्घटना में मरे एक युवक के शव का चेहरा और नाक चूहों ने कुतर डाला. इससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. मोर्चरी में शव को चूहों के कुतरने की ये पहली घटना नहीं है. कुछ साल पहले भी दो बार इस तरह की घटना हो चुकी है.

गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र (Ramgarhtal police station area) के पोस्‍ट- बड़गो के सेंदुली-बेंदुली गांव (Senduli-Benduli Village) के रहने वाले सुमित गौड़ (21 वर्ष) पुत्र अनिरुद्ध गौड़ और महबूब सिद्दीकी (20 वर्ष) पुत्र हैदर अली गांव में दुर्गा पूजा में प्रतिमा बैठाने की तैयारी कर रहे थे. गांव में बरसात के पानी को निकालने के लिए छह लोग मंगलवार की शाम 4 बजे पिकप से पम्पिंग सेट लेने के लिए गए थे. खोराबार थानाक्षेत्र के जगदीशपुर फोरलेन पर पिकप हादसे का शिकार होकर पलट गई. इस दौरान छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को जिला चिकित्‍सालय लाया गया, जहां चिकित्‍सकों ने सुमित गौड़ (21 वर्ष) और महबूब सिद्दीकी (20 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. हादसे में विशाल का हाथ कट गया.

यह भी पढ़ें- मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर सीएम योगी और अखिलेश यादव ने जताया शोक

सुमित गौड़ और महबूब सिद्दीकी के शव को मोर्चरी में रख दिया गया. इस मामले में पन्‍नू सिद्दीकी और सानिब सिद्दीकी ने बताया कि रात में चूहों ने सुमित के शव के चेहरे और नाक को कुतर डाला. सुबह जब वह लोग शव को पोस्‍टमार्टम के लिए लेने के लिए आए तो देखा कि चेहरे और नाक को चूहों ने कुतर डाला था.

इसकी शिकायत करने के लिए वे सीएमओ के पास गए, लेकिन उन्‍होंने मिलने से मना कर दिया. परिजनों का कहना है कि पहले तो सीएमओ ने मिलने से मना कर दिया. इसके बाद बताया कि डी-फ्रीजर चल रहा है. लेकिन, राजू नाम के कर्मचारी ने बताया कि शव बाहर रखा था, डी-फ्रीजर खराब है. कर्मचारियों ने परिजनों को बताया कि यहां अक्‍सर इस तरह की घटना होती रहती है.

यह भी पढ़ें- मायावती बोलीं, भाजपा को कड़ी टक्कर देने में विफल साबित हुई है सपा

वहीं, सीएमओ आशुतोष दुबे ने बताया कि दो युवकों के शवों को मोर्चरी में रखा गया था. चूहों द्वारा शव कुतरने की बात परिजनों ने बताई है. उन्‍होंने बताया कि एडिशनल सीएमओ डॉ. एके चौधरी और डा. नंद कुमार के नेतृत्‍व में जांच कमेटी बनाई गई है. उन्‍होंने जेई से बात की है. जेई ने बताया है कि डी-फ्रीजर सही है. शव को बाहर जमीन पर रखा गया था. इसी वजह से चूहों ने शव के चेहरे और नाक को कुतर दिया. इसकी जांच कराई जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी.



ABOUT THE AUTHOR

...view details