उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Gorakhpur में सीएम ने सुनी लाेगों की समस्याएं, कहा- धन के अभाव में नहीं रुकेगा किसी का इलाज

By

Published : Mar 13, 2023, 11:55 AM IST

गोरखपुर में सीएम ने लाेगों  की समस्याएं सुनी.
गोरखपुर में सीएम ने लाेगों की समस्याएं सुनी.

गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान सीएम याेगी आदित्यनाथ ने लोगों की समस्याएं सुनी. उन्हाेंने अधिकारियों काे जनता की समस्याओं का समाधान गंभीरता से करने के निर्देश दिए.

गोरखपुर :गोरखनाथ मंदिर में सोमवार की सुबह जनता दर्शन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने फरियादियों की समस्याएं सुनी. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि वह जनता के साथ हैं. किसी काे चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. सबकी समस्या का समाधान हर हाल में किया जाएगा. उन्होंने मौजूद प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान दें. उनका संतुष्टिपरक समाधान कराएं. जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं.

गोरखनाथ मंदिर में दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 400 लोगों से मुलाकात की. कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक खुद पहुंचे और समस्या सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए. उनकी बात इत्मीनान से सुनने के बाद पास में खड़े अधिकारियों को उनकी समस्या के समाधान के लिए निर्देश दिए. अलग-अलग मामलों से जुड़े समस्याओं के निस्तारण के लिए, उन्होंने संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र संदर्भित कर निर्देशित किया. कहा कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और सन्तुष्टिपरक होना चाहिए. अपराध से संबंधी शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर भी कई लाेग पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए. इस्टीमेट मिलते ही सरकार तुरंत धन उपलब्ध कराएगी. जन स्वास्थ्य की रक्षा सरकार की प्राथमिकता है.

जनता दर्शन में अपने परिजनों के साथ आए बच्चों को भी मुख्यमंत्री ने खूब दुलारा. उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली. चॉकलेट देने के साथ खूब पढ़ने, आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया. जनता दर्शन में लोगों से मिलने के पूर्व उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन, पूजन करने के साथ ही अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेककर उनका आशीर्वाद लिया.

यह भी पढ़ें :सीएम योगी ने कहा- यूपी में निवेशकों और उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details