ETV Bharat / state

Gorakhpur News: सीएम योगी ने कहा- यूपी में निवेशकों और उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 10:52 PM IST

इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का उद्घाटन
इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का उद्घाटन

गोरखपुर में सीएम योगी ने अंकुर उद्योग के इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेशकों व उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी है. अब इंग्लैंड में बनने वाली बबले स्कॉट रिवाल्वर अब यूपी में बनेगी.

सीएम ने किया इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का उद्घाटन

गोरखपुर: मुख्यमंत्री ने रविवार को गीडा के सेक्टर 23 में प्रतिष्ठित उद्योग समूह, मेसर्स अंकुर उद्योग लिमिटेड के अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के उदघाटन समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2017 के पूर्व उत्तर प्रदेश में निवेश लाना चुनौतीपूर्ण था. कानून व्यवस्था बदहाल थी, कोई स्पष्ट नीति नहीं थी. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में यूपी देश में 14 वें पायदान पर था. लेकिन, उत्तर प्रदेश में निवेशकों व उनकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 33.50 लाख करोड़ रुपये का मिला निवेश प्रस्ताव इसका प्रमाण है. यह इस बात का भी द्योतक है कि आज उत्तर प्रदेश सही ट्रैक पर आगे बढ़ रहा है.

अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट
अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट

देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार है. मुख्यमंत्री रविवार को गीडा के सेक्टर 23 में प्रतिष्ठित उद्योग समूह, मेसर्स अंकुर उद्योग लिमिटेड के अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पूर्व संडीला (हरदोई) में एशिया की सबसे बड़ी पेंट फैक्ट्री जिसके निर्माण पर 1000 करोड़ रुपये खर्च हुए है. अब इंग्लैंड में बनने वाली बबले स्कॉट रिवाल्वर अब यूपी में बनेगी.

इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का उद्घाटन
इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का उद्घाटन

इसके लिए संडीला में निवेश की प्रकिया आगे बढ़ रही है. रूस में बनने वाले एके राइफल का लेटेस्ट वर्जन, ब्रह्मोस मिसाइल, बड़े-बड़े एयरक्राफ्ट सब यूपी में ही बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि छह वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में जनता जनार्दन के आशीर्वाद से जिस सरकार का गठन किया था. आज वह सरकार उन्ही की प्रेरणा से हरेक क्षेत्र में विकास कर रही है. डबल इंजन की सरकार विकास की लंबी छलांग लगा रही है.

इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का उद्घाटन करते सीएम
इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का उद्घाटन करते सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि की यह हमारी सोच और कार्यपद्धति पर निर्भर करता है कि हम अपना भविष्य कैसा बनाना चाहते हैं. बेहतर भविष्य के लिए वर्तमान को संघर्षों से जूझते हुए आगे बढ़ाना पड़ता है. जब सुरक्षा का माहौल होता है, किसी के साथ भेदभाव नहीं होता है, सकारात्मक सोच की ताकतों की एकजुटता होती है तो अच्छे परिणाम सबके सामने होते हैं. योगी ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर सवाल उठते थे कि लक्ष्य क्या होगा. हमने कहा था कि हम सिर्फ लोअर लिमिट तय करेंगे, अपर लिमिट जनता तय करेगी.

शुरू में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लोअर लिमिट रखा गया. पर जब हमारी टीमें देश और दुनिया में निकलीं, तो निवेशक पलक पांवड़े बिछाकर इंतजार करते मिले. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था, सेक्टोरल पॉलिसीज, पारदर्शी व्यवस्था से प्रभावित निवेशकों ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 33.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ एनसीआर में निवेश के लिए प्रस्ताव नहीं मिले हैं, बल्कि पूर्वी उत्तर प्रदेश को दस लाख करोड़ रुपये और बुंदेलखंड को भी चार लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

यह सब इसलिए संभव हो रहा है कि सरकार निवेशकों को सुरक्षा दे रही है. सिंगल विंडो सिस्टम, निवेश सारथी पोर्टल से ऑनलाइन मॉनिटरिंग और ऑनलाइन इंसेंटिव देने जैसी सहूलियत दे रही है. अब सरकार उद्यमियों की मदद के लिए सीएम फेलो की सहायता भी उपलब्ध कराने जा रही है. शासन प्रशासन की तरफ से निवेशकों को हर तरह का सपोर्ट दिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने निवेश प्रक्रिया में जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हमें निवेश को प्रोत्साहित करना है, हतोत्साहित नहीं करना है. निवेश खुशहाली और विकास का आधार होता है. इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंकुर उद्योग लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अशोक जालौन की जमकर तारीफ की. सीएम ने कहा कि कोविड काल में भी 550 करोड़ रुपये के निवेश का रिस्क लेकर उन्होंने यह अत्याधुनिक प्लांट लगाया है. उन्होंने कहा कि शरीर में जो स्थान हड्डी का है, वही इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में स्टील का. सीएम ने कहा कि चोरी की स्टील के कारोबार को प्रदेश में प्रतिबंधित करने के लिए, सरकार प्रतिबद्ध है. प्रदेश में कारोबार की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया जा रहा है.


इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का उद्घाटन करने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समूचे प्लांट का अवलोकन व निरीक्षण किया. इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, कमलेश पासवान, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ल, अंकुर उद्योग लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अशोक जालान, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास नरेंद्र भूषण, पूर्व औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार, जालान समूह एवं परिवार के अंकुर जालान, हरिप्रसाद सरावगी, संचित जालान, अरविंद रूंगटा, नवल किशोर सुरेखा, चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विष्णु प्रसाद अजितसरिया, पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें:Gorakhpur News: सीएम योगी बोले, खुद लोकतंत्र का गला घोंटते रहे दुनिया में भारत को कोसने वाले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.