उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मंत्री का OSD और DGP का पीए बनकर लोगों को ठगने वाला किन्नर गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 8:12 PM IST

गोरखपुर में खुद को मंत्री का ओएसडी, डीजीपी का पीए बनकर लोगों को धमकाने और अधिकारियों पर धौंस जमाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
मंत्री का ओएसडी बनकर ठगी

गोरखपुर: जिला पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की, जो खुद को मंत्री का ओएसडी और डीजीपी का पीए बनकर लोगों को धमकाता था और अधिकारियों पर धौंस भी जमाता था. आरोपी का यह नेटवर्क अंतर जनपदीय था. आरोपी कई सालों से बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया जैसे जिलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

लेकिन, पिछले कुछ दिनों से उसने गोरखपुर में भी कुछ लोगों के साथ ठगी का काम किया. आरोपी कुछ ऐसे मामलों में अधिकारियों पर धौंस जमाने का कार्य कर रहा था जो अनैतिक था. इसी से वह शक के दायरे में आया. मामला तब गंभीर हुआ जब जिले के झंगहा थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष को आरोपी ने एक मामले में धमकाने का प्रयास किया. थाना अध्यक्ष ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सालों से चला रहा उसका नेटवर्क भी सामने आया. उसने खुद को किन्नर बताया है.

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि बड़े प्रोफाइल के साथ खुद को जोड़कर फोन पर ओएसडी, मंत्री का पीए, डीजीपी के पीए और किन्नर समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर काम कराने के बहाने यह पैसे की वसूली करता था. इसके साथ ही उच्चाधिकारीगण के अलावा थाने पर फोन करके धमकी और गाली भी दे देता था. लेकिन, चांदनी उर्फ चन्दन नाम का यह युवक आखिरकार गुरुवार को अपने एक साथी अशोक यादव के साथ गिरफ्तार हो गया. आरोपी छितौनी थाना रसडा, जिला बलिया का रहने वाला है. उसका साथी अशोक यादव, थाना गौरीबाजार जिला देवरिया का निवासी है. इनकी गिरफ्तारी के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.

इसे भी पढ़े-स्ट्रीट वेंडर्स को CM योगी आदित्यनाथ ने दिया तोहफा, पांच लाख का मिलेगा दुर्घटना बीमा, जानिए क्या कहा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्त चांदनी उर्फ चन्दन उर्फ पुष्पा किन्नर आर्थिक लाभ के लिए अपने मोबाइल फोन से लोगों को अपने आपको, किन्नर समाज का अध्यक्ष, डीजीपी का पीए, मन्त्री रसद विभाग का पीए, मंत्री माध्यमिक शिक्षा परिषद का पीए, मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर, उन्हे नौकरी, ट्रान्सफर, विवादित जमीन से संबंधित कार्य आदि को कराने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाता था. स्वयं दो से तीन आवाज निकालकर कई मोबाइल नंबरो से बात करता था. नंबर ट्रूकॉलर पर सचिवालय, मन्त्री, पुलिस, डीजीपी कार्यालय आदि लिखकर आता था. जिससे जो व्यक्ति बात करता था, वह पहली बार में उसे वही समझता था. चंदन और पुष्पा किन्नर के खिलाफ बलिया के रसड़ा मऊ के कोपागंज समेत कई थानों में मुकदमा दर्ज है. पुलिस ने आरोपी से शासन प्रशासन के उच्चधिकारी के मोबाइल नम्बर लिखा प्रपत्र, बीजेपी और सपा का परिचय पत्र के अलावा सचिवालय का भी पहचान पत्र बरामद किया है.

यह भी पढ़े-प्रेमिका की बहन को परेशान करने पर प्रेमी ने दारोगा के बेटे की हत्या की, साथियों सहित गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details