उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोरखपुर में भी फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, पूर्व मेयर ने दी तहरीर

By

Published : Jul 9, 2022, 5:33 PM IST

गोरखपुर के पूर्व मेयर डॉ सत्या पांडेय ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ काली पोस्टर को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
गोरखपुर के पूर्व मेयर डॉ सत्या पांडेय ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ काली का पोस्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है

गोरखपुरः जनपद में फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ जिले कैंट थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है. उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर का विवाद बढ़ता जा रहा है. शहर के पूर्व महापौर डॉ सत्या पांडेय ने उनके खिलाफ कैंट थाने में सीओ को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी के अनुसार मां काली का पोस्टर उनके द्वारा बनाई गई एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है. जिसमें वह मां काली की एक विवादित तस्वीर को दिखा रही हैं. इस पोस्टर के बाद देश में उनके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज किए गए हैं. इसी दौरान गोरखपुर में लीना मणिमेकलाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पूर्व महापौर सत्या पांडे ने आज कैंट थाने में सीओ कैंट को तहरीर देकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

गोरखपुर के पूर्व मेयर डॉ सत्या पांडेय ने फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ काली का पोस्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है

यह भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

इस दौरान उनके साथ कई समर्थक भी मौजूद रहे. पूर्व महापौर सत्या पांडेय का कहना है कि लीना ने न सिर्फ मां काली का अपमान किया है. बल्कि पूरे नारी समाज का अपमान किया है. मां काली ने दैत्यों के नरसंहार करने के लिए अपना वह रूप धारण किया था. आज मणिमेकलाई उनको गलत तरीके से चित्रित कर लोगों को दिखा रही हैं उन्होंने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details