उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोरखपुर जेल में बंद माफिया सुधीर सिंह की 200 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 5:41 PM IST

गोरखपुर के माफिया सुधीर सिंह(Mafia Sudhir Singh) की 200 करोड़ 95 लाख रूपये (Property worth Rs 200 crore seized) की संपत्ति को आज प्रसाशन ने जब्त कर लिया है.माफिया सुधीर सिंह के खिलाफ पुलिस अन्य कार्रवाई भी करेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

माफिया सुधीर सिंह की संपत्ति जब्त, एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने दी जानकारी

गोरखपुर:योगी सरकार में माफिया पर कार्रवाई जारी है. कहीं किसी के घर पर बुलडोजर चल रहा है, तो कहीं किसी अपराधी की संपत्ति प्रशासन जब्त कर रहा है. इसी कड़ी में गैंगस्टर, जिला टॉप टेन और यूपी के टॉप 61 माफिया की सूची में शामिल सुधीर की 200 करोड़ 95 लाख की संपत्ति प्रशासन ने शनिवार को जब्त कर ली. यहां सपत्ति गीडा थाना क्षेत्र के कालेसर में थी. अभी इस माफिया के खिलाफ और भी कार्रवाई होगी. ऐसा संकेत एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने दिया है.

इसे भी पढ़े-टॉप टेन माफिया सुधीर सिंह की सौ करोड़ की संपत्ति जब्त, कार्रवाई आगे भी रहेगी जारी

एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि मारपीट, लूट, डकैती, हत्या और हत्या का प्रयास जैसे, अपराध कर सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफिया सुधीर सिंह के खिलाफ, गैंगस्टर एक्ट के तहत लगभग 200 करोड़ 95 लाख रुपये की सम्पत्ति को जब्त किया गया है. प्रशासन द्वारा जप्त की गई जमीन माफिया सुधीर सिंह उसकी पत्नी पूनम सिंह, भाई स्व. उदयवीर सिंह के नाम से थी.

गौरतलब है कि सुधीर सिंह की करीब 400 करोड़ की संपत्ति पर प्रशासन की नजर है. इसके पहले पहले 22 अक्टूबर को भी 100 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी. सुधीर सिंह खिलाफ गोरखपुर में हत्या, हत्या की धमकी, जबरन वसूली, कब्जा जैसे कुल 40 मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. पिता के हत्यारों से बदला लेने के जुनून में सुधीर सिंह देखते देखते टॉप माफिया बन गया. रंगदारी मांगना, लोगों की जमीन पर कब्जा कर लेना, इसकी आदत बन गई. यह पिपरौली ब्लॉक का प्रमुख भी रहा और सहजनवा विधान से 2022 में बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है. फिलहाल, यह गोरखपुर जेल में बंद है.

यह भी पढ़े-तीन गैंगस्टरों की दो करोड़ पांच लाख की संपत्ति जब्त, पुलिस ने कराई मुनादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details