उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोरखपुर में भूमाफिया और गैंगस्टर की 290 करोड़ की संपत्ति जब्त

By

Published : Jan 6, 2023, 6:42 PM IST

गोरखपुर पुलिस ने भूमाफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
गोरखपुर में भूमाफिया और गैंगस्टर की 290 करोड़ की संपत्ति जब्त

गोरखपुर: जिले के खोराबार थाना (Khorabar Police Station) क्षेत्र निवासी भूमाफिया और गैंगस्टर जवाहर यादव और उसके पुत्रों समेत बहू के नाम दर्ज दो दर्जन से ज्यादा अचल संपत्तियों को पुलिस ने जब्त कर लिया. इन संपत्तियों की कीमत करीब 290 करोड़ यानी तीन अरब रुपए के आसपास है. पुलिस के मुताबिक धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त जवाहर यादव और उनसे जुड़ी अवैध संपत्ति जब्त की गई है. अब तक करीब 416 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है. अन्य संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई जारी है.

जिलाधिकारी गोरखपुर के आदेश के बाद जवाहर यादव के खिलाफ थाना खोराबार में पंजीकृत यूपी गैंगस्टर एक्ट में अभियुक्त जवाहर यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी मदरहवा और अभियुक्त के पुत्र दुर्गेश यादव, पुत्रवधू सीमा यादव की ग्राम तालकन्दला में स्थित करोड़ों की जमीन जब्त की गई है. अभियुक्त के पुत्र अभिषेक यादव, अभियुक्त के पुत्र शैलेश यादव की ग्राम रामपुर में स्थित जमीन जब्त की गई है.

तहसीलदार सदर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी कैंट, प्रभारी निरीक्षक खोराबार की मौजूदगी में जब्तीकरण की कार्यवाही की गई. शुक्रवार को जब्त की गई संपत्ति की कुल कीमत करीब 290 करोड़ रुपए है. वहीं, अब तक अभियुक्त जवाहर यादव की कुल 416 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त हो चुकी है.

इस मामले में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जवाहर पर गैंगेस्टर का केस दर्ज हुआ है. इनपर हत्या आदि के भी केस हैं. गैंगेस्टर एक्ट के तहत जवाहर व उनके पुत्रों की करीब 500 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त होनी है. वहीं जवाहर के बेटे और खोराबार ब्लॉक के पूर्व प्रमुख शैलेश यादव ने इस कार्रवाई को लेकर कहा है कि पुलिस की यह कार्रवाई राजनैतिक द्वेष से की गई है. कुर्की को कोई नोटिस नहीं मिली. अचानक संपत्ति जब्त कर दी. यह पैतृक है. साथ ही परिवार के उन सदस्यों की संपत्ति भी जब्त की जा रही जिनपर गैंगेस्टर का मुकदमा भी नही है. उन्होंने कहा कि हमें कोर्ट व कानून पर विश्वास है. हम लोग कोर्ट में जाएंगे. इन पर चल रही कार्रवाई को सपा ने भी गलत ठहराया है. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में तीन विधायकों की टीम कुछ दिनों पूर्व यहां आई थी. उन्होंने अपनी रिपोर्ट सपा मुखिया को दिया है.

ये भी पढ़ें: केशव मौर्य बोले, अखिलेश यादव को जनता ने बेरोजगार कर दिया इस वजह से बेरोजगारी दिखती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details