उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गोण्डा: प्रेम प्रसंग के चलते युवक को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 14, 2020, 8:21 PM IST

यूपी के गोण्डा में 4 फरवरी को खेत में युवक का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

etv bharat
प्रेम प्रसंग के चलते युवक को मौत के घाट उतराने वाले गिरफ्तार.

गोण्डा: 4 फरवरी को खोडरे थाना क्षेत्र में खेत में युवक का शव मिलने से पड़कंप मच गया था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने मिलकर प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

प्रेम प्रसंग के चलते युवक को मौत के घाट उतराने वाले गिरफ्तार.

जानिए पूरा मामला

  • मामला थाना खोडारे क्षेत्र का है.
  • बीते 4 फरवरी को एक युवक का शव गन्ने के खेत में मिला था.
  • मृतक युवक की पहचान विनोद के रूप में हुई थी.
  • मामले में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
  • पुलिस ने मैना देवी और रंगीलाल पाण्डेय को गिरफ्तार किया है.
  • त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने पूरी घटना को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें:पुलवामा हमले की पहली बरसी आज : 40 सीआरपीएफ शहीदों की याद में बने स्मारक का होगा उद्घाटन

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पूर्व में मृतक विनोद और अभियुक्ता मैना देवी के बीच प्रेम प्रसंग था. उसके बाद मैना देवी का आरोपी रंगीलाल के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा. परन्तु मृतक विनोद दोनों के बीच में खलल पैदा कर था. जिसके चलते 4 फरवरी को दोनों ने मिलकर विनोद की गला दबाकर हत्या कर दी.
महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details