उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मामूली विवाद में दुकानदार पर चाकू से हमला, 50 हजार लेकर भागा बदमाश

By

Published : Aug 17, 2021, 2:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जनपद के मोतीगंज थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार में शहाबुद्दीन नाम के बदमाश ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार बदमाश की तलाश में जुटी है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

गोंडा:मोतीगंज थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार में शहाबुद्दीन नाम के बदमाश ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. धानेपुर दतौली मार्ग पर राम नगर बाजार में पंकज सिंह नाम का व्यक्ति मोबाइल की दुकान चलाते हैं.

पीड़ित पंकज सिंह ने बताया कि वह दुकान पर बैठे थे. इस दौरान शहाबुद्दीन उनकी दुकान पर आया और रुपया ट्रांजैक्शन को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इस बीच गाली गलौज के बाद शहाबुद्दीन ने जेब से चाकू निकालकर पंकज सिंह पर हमला कर दिया. बदमाश शहाबुद्दीन ने पंकज के सिर, हाथ और पेट पर कई वार किए और दुकान में रखे 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि इसके पहले भी शहाबुद्दीन कई लोगों पर हमला कर चुका है.

सीओ मनकापुर संजय तलवार ने बताया कि मोतीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दुकानदार व युवक के बीच विवाद हुआ था. जहां युवक ने चाकू से हमलाकर दुकानदार को घायल कर दिया. घायल दुकानदार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है और मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढें-उन्नाव: दुकानदार पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details