उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- क्या मुलायम राजा थे, जो उनका बेटा अखिलेश यादव ही राजा बना

By

Published : Feb 16, 2022, 9:02 PM IST

गोंडा में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि क्या मुलायम सिंह राजा थे, जो उनका बेटा अखिलेश ही राजा बना. शिवपाल यादव को सिर्फ गुजारा भत्ता मिलता है.

ईटीवी भारत
गोंडा में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह

गोंडा: कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को कहा कि पंजाब सीएम चन्नी के पिता जी का नहीं है, पंजाब में यूपी का भी हिस्सा है. उन्होंने यहां मुलायम सिंह यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि क्या वो कोई राजा थे, जो उनका बेटा अखिलेश यादव ही राजा बना. शिवपाल यादव को सिर्फ गुजारा भत्ता मिलता है.

गोंडा में संबोधित करते कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह
गोंडा जिले में कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के आर्यनगर बाजार में भाजपा की चिंतन सभा हुई. इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे. यहां उनका माल्यार्पण करके स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजतंत्र में राजा का बड़ा बेटा ही राजा होता था. बाकी बेटों, भाइयों को गुजारा भत्ता मिलता था. इसी तरह मुलायम राजा थे और उनका बेटा अखिलेश ही राजा बना.

शिवपाल यादव को सिर्फ गुजारा भत्ता मिलता है. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने CM योगी को बुलडोजर बाबा बताया. उन्होंने कहा कि यूपी में बुलडोजर बाबा और ठोंको बाबा की सरकार है. सांसद ने पंजाब के CM चरनजीत चन्नी के बयान पर पलटवार किया और कहा कि पंजाब चन्नी के पिता जी का नहीं है. पंजाब में UP का भी हिस्सा है. वहीं भाजपा प्रत्याशी बावन सिंह भीड़ को देखकर भावुक हो गए.

ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी को एमपी एमएलए कोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर दी जमानत, तुरंत रिहा करने का आदेश



बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के आर्यनगर बाजार में प्रत्याशी बावन सिंह के समर्थन में हो रहे कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे. जनसभा में बीजेपी सांसद ने कहा कि अभी पांच हजार वर्ष कलयुग बीता है. इसी में जिन्ना भी पैदा हो गए. सपा जीती तो जीत का सेहरा किसी ब्राम्हण, ठाकुर या दलित के सिर पर नहीं, बल्कि रमजान के सिर पर बंधेगा. सांसद ने कहा कि लोकतंत्र में सिर्फ जनता ही राजा है. उन्होंने यहां प्रत्याशी बावन सिंह को जिताने की अपील की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details