उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जान बची तो लाखों पाए! चलती ट्रेन से गिरी महिला, ट्रेन-प्लेटफॉर्म के बीच फंसी, RPF जवान ने खींचकर बचाया; VIDEO

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 7:56 AM IST

Updated : Dec 14, 2023, 9:23 AM IST

गोंडा जंक्शन पर गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन ( Gorakhdham Express train) पर चढ़ते समय एक महिला गिरकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई. महिला को एक कांस्टेबल द्वारा बचाने का वीडियो सामने आया है.

ििि
ििि

चलती ट्रेन से गिरी महिला का वीडियो.

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में चलती ट्रेन से एक महिला का चढ़ते समय गिरने का मामला सामने आया है. गिरने के बाद महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में बुरी तरह से फंस गई थी. हालांकि वहां मौजूद आरपीएफ हेड कांस्टेबल ने तुरंत महिला को प्लेटफॉर्म के ऊपर खींचकर एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया.

बता दें कि बुधवार को गोंडा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर लखनऊ से गोरखपुर जा रही गाड़ी संख्या 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस खडी थी. सिग्नल मिलने के बाद ट्रेन प्लेटफार्म से धीरे-धीरे चलने लगी. इसी दौरान एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढने के कोशिश करने लगी. ट्रेन पर चढ़ने के दौरान महिला गिर गई, जिससे वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच बुरी तरह से फंस गई. महिला को ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसा देख वहां मौजूद आरपीएफ हेड कांस्टेबल रामसुंदर जैसवार ने बहादुरी का परिचय देते हुए महिला यात्री को प्लेटफार्म से खींचकर बचा लिया. यह पूरी घटना प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हेड कांस्टेबल की इस बहादुरी का रेलवे प्रशासन और स्थानीय लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.


इस पूरे मामले में आरपीएफ निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक महिला गिर गई थी. महिला के गिरते ही वहां मौजूद आरपीएफ कांस्टेबल रामसुंदर जैसवार ने महिला को गिरने से बचा लिया. महिला को मामूली रूप से चोट लगी थी. हालांकि ट्रेन को रुकवाकर महिला को बैठा दिया गया. इसके बाद ट्रेन रवाना हो गई.

यह भी पढ़ें-LDA ने इकाना स्टेडियम के पीछे अवैध कब्जे पर चलाया बुलडोजर, बिल्डर के कब्जे से 200 करोड़ की जमीन कराई खाली

यह भी पढ़ें- बाराबंकी के होटल में पुलिस का छापा, खिड़की से कूदकर भागा कपल, मची भगदड़

Last Updated : Dec 14, 2023, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details