उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

By

Published : Apr 29, 2021, 8:24 AM IST

गोंडा में ससुराल गए एक युवक का शव पेड़ से लटकता पाया गया. शव मिलने पर परिजनों ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

ससुराल में युवक का पेड़ से लटकता मिला शव.
ससुराल में युवक का पेड़ से लटकता मिला शव.

गोंडा:जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के सारवां स्थित शिवपुर में ससुराल आए एक युवक का गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना से जुड़े पहलुओं पर जांच कर रही है.

ये है पूरा मामला

बालपुर जाट निवासी भरत तिवारी उर्फ रिंकू सोमवार को अपनी पत्नी को लेने ससुराल शिवपुर आया था. मंगलवार को गांव के बाहर बबूल के पेड़ से उसका शव लटकता पाया गया. मृतक के परिजनों ने ससुराल वालों पर युवक भरत की हत्या का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें-दुकान में लटका मिला दर्जी का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

चौकी प्रभारी पकड़ी घनश्याम वर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details