उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले- कांग्रेस को पिछड़ों से नफरत, पीएम मोदी की लोकप्रियता उनके गले नहीं उतर रही

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2023, 7:01 AM IST

्प
पिे्

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar Target Congress) गोंडा पहुंचे. इस दौरान वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की.

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पहुंचे गोंडा.

गोंडा :सूबे के श्रम मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर गुरुवार को शहर पहुंचे. सर्किट हाउस में उनको गार्ड ऑफ आनर दिया गया. अफसरों और भाजपा नेताओं से मुलाकात करने के बाद वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. झंझरी ब्लाक के इमरती विशेन गांव में उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इसके बाद मंत्री ने खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद मौर्या और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा.

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ों से नफरत करती है. पीएम एवं राष्ट्रपति को विपक्ष नहीं पचा पा रहा है. विपक्ष सकारात्मक राजनीति नहीं कर रहा है. मंत्री ने पीएम की तारीफ की. कहा कि पूरे देश में हमारे नेता मोदी की स्वीकार्यता है. पीएम मोदी की लोकप्रियता उनके गले नहीं उतर रही है. कांग्रेस को लगता है कि केवल वही सरकार चला सकते हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर कहा कि एक बीमारी है जो दूसरे जगह होती है, लेकिन उनके मुंह में हो गई है.

अनिल राजभर ने ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.

वहीं चुटकी लेते हुए अनिल राजभर ने कहा कि अभी विपक्ष लाठी चलाएगा. इंडिया गठबंधन और उनके नेताओं की स्वीकार्यता भी नहीं है. राजभर ने दावा किया कि भाजपा इस बार 400 से अधिक सीटें जीतेंगी. अखिलेश पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वे मन छोटा न करें अभी सबको राम मंदिर के लिए निमंत्रण जाएगा. वहीं भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष चुनाव में जीत पर बधाई दी. कहा की काशी के संजय सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने हैं. चुनाव के बाद अब कुश्ती पटरी पर लौट आएगा. मंत्री आज गोपाल ग्राम में कृषि मेले का उद्घाटन के बाद अंबेडकर नगर रवाना हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें :निर्वाचन कार्यालय के ईवीएम गोदाम में आग लगने के बाद अखिलेश यादव बोले- उठ रहा शक का धुआं

ABOUT THE AUTHOR

...view details