उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Bulldozer Action: अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, 25 अवैध दुकानों को किया ध्वस्त

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 7:36 PM IST

गोंडा में योगी बाबा का बुलडोजर (Yogi BaBa Bulldozer) चला है. जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध दुकानों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया.

Etv Bharat
Gonda encroachment campaign

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने दी जानकारी

गोंडा:जिले में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार दूसरे दिन कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में दूसरे दिन नगर पालिका, राजस्व, पीडब्ल्यूडी की टीम की मौजूदगी में पूर्व में चिह्नित 25 अवैध दुकानों को बुलडजोर से ध्वस्त कर दिया गया.

अंबेडकर चराहे से जिलाधिकारी आवास तक बुधवार को प्रशासन की छह जेसीबी मशीन ने अवैध निर्माण को गिरा दिया. जिसे देखने के लिए काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई. प्रशासन की कार्रवाई से नाराज कुछ दुकानदारों ने विरोध दर्ज कराया और मनमाने तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाया. इस दौरान प्रशासन ने इस दौरान कुछ पक्के निर्माण को भी गिराया है. विरोध के बावजूद प्रशासन और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दिनभर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई चलती रही.

इसे भी पढ़े-बाहुबली अतीक अहमद के एक और करीबी मसकुद्दीन के घर पर चला बुलडोजर, दो मंजिला मकान ध्वस्त

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जिले में नजूल की जमीन पर लोगों ने अवैध रूप से निर्माण कर पक्का निर्माण कर लिया था. जिसको लेकर अतिक्रमण के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अंबेडकर चौराहे से लेकर 25 दुकान को चिह्नित किया गया है. इन दुकानों को ध्वस्त किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों ने अवैध निर्माण किया है, वह वह स्वयं तोड़ दें. अन्यथा प्रशासन बुलडोजर से उसे तुड़वा देगा.

यह भी पढ़े-लखीमपुर खीरी में भाजपा सरकार ने वो काम कर दिखाया जो 20 साल से अटका था, जानें क्या था वह काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details