उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Brij Bhushan Sharan Singh on Sexual Harassment, कहा- नहीं देंगे इस्तीफा

By

Published : Jan 20, 2023, 10:41 AM IST

Updated : Jan 20, 2023, 12:33 PM IST

Etv Bharat
बृजभूषण शरण सिंह

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शाम 4 बजे मीडिया से बातचीत करके अपना पक्ष रखेंगे.

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह

गोंडा: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शाम 4 बजे मीडिया से बातचीत करके अपना पक्ष रखेंगे. दिल्ली के जंतर-मंतर पर बजरंग पूनिया, विनेश फोगट, साक्षी मालिक सहित सैकड़ों खिलाड़ी अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न सहित तानाशाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसको इसको लेकर अब विपक्षी पार्टियां भी जुबानी हमला कर विरोध कर रही हैं. कुश्ती संघ अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने बताया कि 'मैंने पीएमओ और गृहमंत्री से कोई बात नहीं की है. इसलिए इस्तीफा देने का कोई सवाल नहीं उठता है'.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर गुरुवार देर रात विरोध प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों से बात करके उनका पक्ष जाना है. भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह शुक्रवार को गोंडा अपने पैतृक आवास पहुंच गए हैं. उनके आवास पर उनके समर्थक धीरे-धीरे जुट रहे हैं. वहीं, सांसद के आवास में मीडिया अभी जाने से रोक लगा दी गई है.

वहीं, सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने खिलाड़ियों के विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा व उद्योगपतियों की साजिश बता रहे है. खिलाड़ियों का विरोध प्रदर्शन शाहीन बाग की तरह साजिश है. प्रियंका गांधी का ट्वीट व दीपेंद्र हुड्डा का बयान इससे अब धीरे-धीरे पोल खुलने लगी है. उन्होंने बताया कि 97 प्रतिशत खिलाड़ी उनके साथ हैं और 3 प्रतिशत लोग विरोध कर रहे हैं. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष शाम 4 बजे नंदनी नगर महाविद्यालय नवाबगंज में पीसी(प्रेस कांफ्रेंस) कर अपना पक्ष रखेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे.

वहीं, भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष पर विवाद के बाद नंदनी नगर कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग ले रहे पहलवान उनके पक्ष में बयान दे रहे हैं. खिलाड़ियों ने बताया कि भारतीय कुश्ती संघ द्वारा नियम में बदलाव किए जा रहे हैं और खिलाड़ी इसका विरोध करने लगे हैं. अब खिलाड़ियों को कैंप में आकर मैट पर ट्रायल देना पड़ेगा. इसका खिलाड़ी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रायल में खिलाड़ियों की प्रतिभा देखी जाएगी, जिससे नए प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और वो आगे बढ़ेंगे. जो खिलाड़ी आज विरोध कर रहे हैं वो लोग अभी तक बृजभूषण शरण सिंह की तारीफ कर रहे थे.

पढ़ेंः अब सांसद बृजभूषण ने बाबा रामदेव को बताया मिलावटखोरों का राजा

Last Updated :Jan 20, 2023, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details