उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रदेश में कम हुआ अपराध, ओवैसी भी जल्द जाएंगे जेल: संतोष सिंह

By

Published : Sep 12, 2021, 3:40 AM IST

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह.

यूपी के गोंडा में भाजपा की ओर प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले ओवैसी जल्द जेल जाएंगे.

गोंडाःविधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक दल तरह-तरह के यात्रा और सम्मेलन कर रहे हैं. पहले बसपा ब्राह्मणों को लुभाने के लिए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन किया. अब बीजेपी भी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर ब्राह्मणों के साथ अन्य लोगों को अपनी तरफ खींचने का काम कर रही है. इसी कड़ी में जिले के मेहनौन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में पहुंचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह.

संतोष सिंह ने कहा कि साढ़े 4 साल पहले अपराध का ग्राफ बढ़ा था लेकिन अब स्थिति कानून व्यवस्था की अच्छी है. सभी अपराधियों को सलाखों को भेज दिया गया है. संतोष सिंह ने कहा कि मोदी और योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग और भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले अससुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जल्द ही वह सलाखों के पीछे होंगे.

संतोष सिंह ने कहा कि अब विपक्षी पार्टियां बाहुबली और माफियाओं को अपने पाले में लाने में जुटी हुई है. बहन मायावती कहती हैं कि मुख्तार अंसारी को टिकट नहीं देंगी. जबकि बहनजी पहले मुख्तार अंसारी की बहुत गुणगान करती थी. उन्होंने कहा कि आजम खान भारत माता को डायन कहते थे लेकिन अब उनकी हालत सभी लोग जानते हैं, अब वह जेल में है और अवैध तरीके से मनाई गई जौहर यूनिवर्सिटी अब सरकार अपने कब्जे में लेने का काम कर रही है.

संतोष सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव पहले कहते थे कि अपराधियों से समझौता नहीं होगा. जब शिवपाल यादव प्रदेश के उपाध्यक्ष थे तो अफजाल अंसारी जो मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं उनके साथ समझौता किया था. उस समय अखिलेश यादव ने उनको नकार दिया था. लेकिन उसी अखिलेश यादव ने अफजाल अंसारी से समझौता करने का काम किया है. संतोष सिंह ने कहा कि पहले मायावती बहन बताती थी कि मुख्तार अंसारी दूध का धुला है और गरीबों का मसीहा है. अब मुख्तार जब सपा में चले गए मायावती कहती हैं कि हम टिकट नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब की सरकार प्रियंका गांधी के नेतृत्व में मुख्तार बचाने का काम कर रहे थे, लेकिन योगी सरकार ने हाईकोर्ट के सहारे उनको यूपी के जेल में लाकर बंद करने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बयान, राम के नाम पर वोट मांगना भगवान राम के साथ अन्याय

संतोष सिंह ने कहा कि यूपी सरकार में सारे 4 साल पहले अपराध का ग्राफ बढ़ा था. कब हत्या लूट चुनौती बलात्कार हो जाए किसी को नहीं पता था. अपराध तो राजा महाराजाओं के काल से चंद्रगुप्त मोर सभी के काल से होते चले आए हैं, यह स्वाभाविक प्रक्रिया है लेकिन उस पर अंकुश लगाना सरकार का काम है. योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद डकैती के मामलों में 70% गिरावट आई है. अपराध कम हुए हैं, जो बड़े अपराधी थे उनको जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details