उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले गोंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 230 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Jan 11, 2022, 8:03 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 8:56 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले गोंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मंगलवार को 230 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

गोंडा में 230 अपराधी गिरफ्तार
wanted criminals arrested in gonda

गोंडा: पुलिस ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले से पहले बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने विभिन्न मामलों में वांछित 230 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.


गोण्डा में विधानसभा चुनाव के ऐलान से साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लागू होते ही पुलिस ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए अपराधियों के खिलाफ गोंडा में ऑपरेशन क्लीन शुरू कर दिया है. पुलिस ने जिले में पिछले 24 घंटे में विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे 230 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

गोंडा में 230 वांछित अपराधी गिरफ्तार
गोंडा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने सभी क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षकों और थानाध्यक्षों को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर अशान्ति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों, वारंटी, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने का आदेश दिया था.
गोंडा में 230 वांछित अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की और 230 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें अवैध शराब के धंधे में शामिल 25 आरोपी गिरफ्तार किये गए. इनके पास 373 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गए.

ये भी पढ़ें- कन्नौज में गोली मारकर युवक की हत्या...थाने में आरोपी का सरेंडर

एन.बी.डब्ल्यू और अन्य निरोधात्मक कार्रवाई में कुल 196 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. थाना कोतवाली नगर में विभिन्न मामलों में 35, देहात से 12, इटियाथोक से 17, करनैलगंज से 13, परसपुर से 09, कटराबाजार से 12, वजीरगंज से 5, नवाबगंज से 15, छपिया से 23, खोड़ारे से 14, धानेपुर से 13, उमरीबेगमगंज से 8, कौड़िया से 12, तरबगंज से 11, खरगूपुर से 08, मनकापुर से 12, मोतीगंज से 11 अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गयी.

पुलिस ने इस कार्रवाई में पिछले 24 घण्टे में कुल 230 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए अपराधी और अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 11, 2022, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details