उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

UP Board exam 2023 : बोर्ड परीक्षा में पकड़े गए 13 मुन्नाभाई, प्रबंधक-प्रधानाचार्य भी दे रहे नकलचियाें का साथ

By

Published : Feb 21, 2023, 2:54 PM IST

गाजीपुर में बोर्ड परीक्षा के दौरान पुलिस ने 13 मुन्नाभाइयाें काे पकड़ लिया. आरोपियाे में 9 लड़कियां भी शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गाजीपुर में पुलिस से सॉल्वर गिराेह का खुलासा किया.
गाजीपुर में पुलिस से सॉल्वर गिराेह का खुलासा किया.

गाजीपुर में पुलिस से सॉल्वर गिराेह का खुलासा किया.

गाजीपुर : जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान पुलिस ने 13 मुन्नाभाइयाें काे पकड़ लिया. ये मुन्नाभाई अलग-अलग केंद्राें से पकड़े गए. आराेपियाें में एक प्रबंधक, 2 प्रिंसिपल और 9 लड़कियां भी शामिल हैं. एक इंटर कॉलेज का प्रधानाचार्य फरार है. मंगलवार काे डीएम और एसपी ने गिरोह का भंडाफोड़ किया.

डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि गाजीपुर में नकल कराने वाले एक शातिर गिरोह के बारे जानकारी मिली थी. इसके बाद कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई. पुलिस ने अलग-अलग सेंटराें से गिराेह के सदस्य पकड़े. एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा में शासन के निर्देश पर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले अवांछनीयतत्वों के साथ सभी सेंटर्स पर उड़ाका दल, स्थानीय पुलिस और स्वाट टीमों के द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है.

मुखबिर से सूचना मिली थी कि अलग अलग सेंटर्स पर नकल कराए जा रहे हैं. कहीं छात्र की जगह सॉल्वर काे बैठाया गया है ताे दूसरे तरीकाें से नकल कराई जा रही है. कुल 13 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मास्टर माइंड प्राचार्य फरार हो गया है. जिसकी तलाश पुलिस जोर-शोर से कर रही है. फिलहाल दुल्लहपुर थाने में प्राचार्य, प्रबंधक व फर्जी परीक्षार्थी समेत कुल 14 के खिलाफ नकल अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस गिराेह से जुड़े अन्य सदस्याें के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. जांच में यह बात भी पता चली है कि परीक्षा में नकल कराने के लिए काफी पहले से ही सॉल्वराें काे तैयार किया जा रहा था.

यह भी पढ़ें :ओमप्रकाश राजभर बोले, नेता का बेटा 'क से कंप्यूटर' और गरीब का बेटा 'क से कबूतर' पढ़ रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details