उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय हुई गाजीपुर की जिला जेल, कैदी कर रहे सुंदरकांड पाठ

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 11:30 AM IST

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 को होनी है. इसे लेकर पूरी दुनिया के रामभक्तों में उत्साह है. इसी कड़ी में जगह-जगह धार्मिक आयोजन का दौर भी शुरू हो चुका है. गाजीपुर जेल (Pran Pratistha Ghazipur prisoner bhajan) में भी रोजाना भजन-कीर्तन चल रहा है.

गाजीपुर की जिला जेल में भजन कीर्तन हो रहा है.
गाजीपुर की जिला जेल में भजन कीर्तन हो रहा है.

गाजीपुर की जिला जेल में भजन कीर्तन हो रहा है.

गाजीपुर :अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. छह दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान भी शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में पूरे देश में कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है. गाजीपुर की जिला जेल भी इससे अछूती नहीं है. परिसर की साफ-सफाई करने के साथ ही कैदी सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं. जेल प्रशासन ने इसके लिए खास इंतजाम किए हैं.

कैदी पूरे मनोयोग से कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं.

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी रामभक्तों में उत्साह चरम पर है. गाजीपुर की जिला जेल में बंद कैदी भी कार्यक्रम को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. जिला जेल इन दिनों पूरी तरह राममय नजर आ रही है. कैदी पूरे परिसर की साफ-सफाई करने के साथ ही जेल में बने मंदिर के पास सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ भी कर रहे हैं. जिला जेल में पिछले 14 जनवरी से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खास तैयारियां की जा रहीं हैं. जेल में बंद कैदी हारमोनियम, झाल मजीरा लेकर भजन-कीर्तन कर रहे हैं. जेल प्रशासन ने इसकी तस्वीरें और वीडियो मीडिया को दी हैं.

जेल अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि जेल में बंद विचाराधीन कैदी जेल प्रांगण में बने मंदिर के पास हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और रामचरित मानस पाठ कर रहे हैं. यह कार्यक्रम रोजाना हो रहा है. जेल प्रशासन की ओर से प्राण प्रतिष्ठा के दिन के लिए खास तैयारियां की गईं हैं. उस दिन कैदियों और आरक्षियों द्वारा पूरे जेल को दीपों से सजाया जाएगा. शाम के समय पूरी जेल को रोशन किया जाएगा. उस दिन राम भजन और कीर्तन का विशेष आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें :अकबर ने ढलवाया था राम टका तो अंग्रेजों ने शुरुआत में राम नामी आधा आना सिक्का से किया था कारोबार, पढ़िए डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details