उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गाजीपुर: भड़काऊ ऑडियो वायरल मामले में सांसद अफजाल अंसारी ने की जांच की मांग

By

Published : May 2, 2020, 2:08 PM IST

यूपी गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी का कथित भड़काऊ ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर उन्होंने एसपी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. साथ ही ऐसी साजिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा है.

mp sfzal snsari
सांसद अफजाल अंसारी

गाजीपुर:जिले के सांसद अफजाल अंसारी का कथित एक भड़काऊ ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लेकर सांसद अफजाल अंसारी ने एसपी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है.

पत्र में सांसद अफजाल अंसारी ने एसपी को अवगत कराया है कि उनकी आवाज में एक भड़काऊ फर्जी ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा कि यह बड़ी साजिश से जुड़ा मामला हो सकता है. सांसद ने एसपी से इस मामले की जांच कराते हुए ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

एसपी को पत्र लिखकर की जांच की मांग

इसके लिए बाकायदा उन्होंने एसपी को ऑडियो क्लिप भेजी है. साथ ही सांसद को जिसने फोन कर यह ऑडियो भेजा था, उसकी कॉल रिकार्डिंग, उसका नाम पता भी एसपी को बताया है. उन्होंने एसपी से अनुरोध किया है कि मामले की जांच की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details