उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट माफिया मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी के खिलाफ सुना सकती है बड़ा फैसला

By

Published : Apr 28, 2023, 9:15 PM IST

बसपा सांसद अफजाल अंसारी और उनके भाई माफिया मुख्तार अंसारी पर कल यानी शनिवार को अहम फैसला आना है. गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट गैंगेस्टर एक्ट में फैसला सुनाएगी.

etv bharat
माफिया मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी

गाजीपुरःगाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी पर एमपी एमएलए कोर्ट में गैंगस्टर मामले में 29 अप्रैल यानी शनिवार को फैसला आना है. गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट कल यानी 29 अप्रैल को गैंगेस्टर एक्ट में फैसला सुनायेगी. वहीं, मुख्तार अंसारी पर एक और गैंगेस्टर का मामला एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है. वह मामला चंदौली में 1996 कोयला व्यवसायी नंदकिशोर रूंगटा अपहरण व हत्या कांड और कृष्णानंद राय हत्या कांड को जोड़कर गैंग चार्ट बनाया गया था. गैंगस्टर के मामले में अंसारी बंधुओ पर 29 अप्रैल को फैसला गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट फैसला सुनाएगी.

बता दें कि 29 नवंबर 2005 में तत्कालीन बीजेपी विधायक कृष्णानन्द राय की मुहम्मदाबाद के भवारकोल थाना क्षेत्र के बसनिया चट्टी पर बीजेपी विधायक कृष्णानन्द राय समेत 7 लोगों की निर्माण हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी मुख्य आरोपी थी यह मामला सीबीआई कोर्ट में चल रहा रहा था. सीबीआई कोर्ट से दोनों भाई मुख्तार अंसारी और अफजल अंसारी बरी हो चुके हैं. मामले में सांसद अफजाल अंसारी और माफिया मुख्तार अंसारी पर 2007 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. 1 अप्रैल को बहस पूरी हुई थी. कल यानी 29 अप्रैल को फैसले का दिन है.

न्‍यायलय के फैसले को लेकर सियासत गरम है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस फैसले का पूरा प्रभाव लोकसभा चुनाव 2024 पर पड़ेगा. अगर न्‍यायालय सांसद अफजाल अंसारी को दोषी करार देती है तो उनकी लोकसभा से सदस्‍यता समाप्‍त हो जाएगी और 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव में भी उनके ऊपर राजनैतिक संकट के बादल छाये रहेंगे. 16 वर्ष पुराने इस मामले की सुनवाई के बाद फैसले के लिए अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ/एमपी-एमएलए कोर्ट ने 29 अप्रैल की तिथि तय की थी. कोर्ट के फैसले से पहले जिले में चर्चाओं का बाजार गरम है.

पढ़ेंः कृष्णानंद हत्याकांड में आज भी होगी बहस, कल गैंगस्टर कोर्ट में मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी हुए थे पेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details