उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल, NCR-हैदराबाद में दर्ज हैं 40 मुकदमे

By

Published : Nov 30, 2020, 1:46 PM IST

नोएडा पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरे गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने लूटी हुई चेन, चोरी की बाइक, दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

नामी लुटेरा घायल.
नामी लुटेरा घायल.

नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस थाना क्षेत्र के एडॉप्ट अंडर पास के पास पुलिस चेकिंग करने में लगी हुई थी. इसी दौरान एक बाइक पर दो युवक दिखे, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया. पुलिस देखकर बाइक सवार युवकों ने रुकने की जगह पुलिस पर फायर कर भागने का प्रयास करने लगे. इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की, तो बाइक सवार दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई. इससे वह गिर पड़े और पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों ही बदमाश अंतरराज्यीय लुटेरे गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. इनके ऊपर 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल.

बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़
गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान मोनू उर्फ राहुल और अनिल उर्फ अन्नू के रूप में हुई है. घायल बदमाशों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. अभियुक्तों के कब्जे से लूटी हुई दो चेन, चोरी की बाइक, 2 तमंचे और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. अभियुक्त मोनू पर करीब तीन दर्जन मुकदमे हैदराबाद, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं. वहीं अनिल पर करीब एक दर्जन लूट के मुकदमे दर्ज हैं.

यह बोले एडिशनल डीसीपी हेडक्वार्टरा
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में एडिशनल डीसीपी हेड क्वार्टर आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे हैं. इनके द्वारा नोएडा एनसीआर के साथ ही अन्य राज्यों में भी लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है. दोनों बदमाशों में मोनू पर 40 मुकदमे हैं, जिसमें 12 मुकदमे हैदराबाद से हैं. दोनों घायल बदमाशों को नोएडा के जिला अस्पताल भेज दिया गया है. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details