उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ग्रेटर नोएडाः भाई-बहनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली लड़की, बदमाशों ने किया अपहरण

By

Published : Sep 16, 2021, 12:31 PM IST

बदमाशों ने किया अपहरण
बदमाशों ने किया अपहरण ()

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के सादोपुर झाल में मॉर्निंग वॉक कर रही लड़की का बदमाशों ने अपहरण कर लिया. लड़की भाई-बहनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःबादलपुर थाना क्षेत्र में, उस समय हड़कंप मच गया, जब एक लड़की का मॉर्निंग वॉक करन के दौरान अपहरण कर लिया गया. लड़की की उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है. वह अपने दो भाई और एक बहन साथ सुबह घूमने के लिये निकली हुई थी. इस दौरान कार में आये अज्ञात बदमाशों ने लड़की का अपहरण कर लिया. इसके बाद गुस्साये परिजनों नेशनल हाईवे-91 जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.

अपह्रत लड़की परिवार सादोपुर झाल में रहती है. गुरुवार सुबह वह भाई और बहनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली. घर से कुछ दूरी पर कार सवार बदमाशों ने युवती की अपहरण कर लिया. हालांकि, अपह्रत लड़की के तीनों भाई-बहन सुरक्षित हैं. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. वहीं, परिजनों और ग्रामीणों ने NH-91 रोड जाम कर दिया. मामले की नजाकत को देखते हुए दादरी विधायक तेजपाल नागर भी पहुंचे. वहीं, कई घंटे तक लगे जाम की वजह से ट्रैफिक बाधित हो गया.

बदमाशों ने किया अपहरण

विधायक और आला अधिकारियों के समझाने के बाद बड़ी मुश्किल से परिजनों और ग्रामीणों ने जाम खोला. वहीं, वारदात के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की कई टीमें लड़की की तलाश में जुट गई हैं. गौतमबुद्धनगर के साथ ही आसपास के जिलों में भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस लड़की के जल्द बरामदगी का दावा कर रही है.

बदमाशों ने किया अपहरण

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अपहरण के संबंध में गुरुवार सुबह 4:30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी. थाना क्षेत्र बादलपुर के सादोपुर की झाल के रहने वाले चार भाई- बहन मार्निंग वॉक पर निकले थे. इनमें दो भाई व दो बहन थे. इनमें से एक युवती, जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है, अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया. सूचना पाकर तत्काल सेंट्रल नोएडा के डीसीपी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. युवती की तलाश के लिये पांच टीम गठित कर दी गईं. आसपास के जिलों में अलर्ट कर दिया गया है. नाकाबंदी करायी जा रही है.

बदमाशों ने किया अपहरण
सेंट्रल जोन के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि परिजनों से भी बातचीत की जा रही है. प्रकरण के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा. परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है. जाम भी खुल चुका है. लड़की की बरामदगी के लिए पांच टीम काम कर रही है. इसके साथ सर्विलांस और डॉग स्क्वाड टीम भी लगाई गई हैं.

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: मामा ने किया था 4 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-दिल्ली: अपहरण के मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार, चौथे आरोपी की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details