उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बेटी का अपहरण कराने वाली मां गिरफ्तार, दुश्मन को फंसाने के लिए रची थी कहानी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 5:20 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 11:46 AM IST

Firozabad Crime News: महिला ने एक बदमाश को हायर कर अपनी ही बेटी का अपहरण करवा दिया था. फिर दुश्मन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी थी. जांच पड़ताल में मामला खुलकर सामने आ गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक महिला ने अपने दुश्मन को फंसाने के लिए एक बदमाश को हायर कर अपनी ही बेटी का अपहरण करवा दिया. फिर दुश्मन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. जांच पड़ताल में मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने महिला और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. जिस अभियुक्त ने असल में अपहरण किया था उसे पुलिस ने दो दिन पहले मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

कोतवाली उत्तर के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दीक्षित के मुताबिक दो जनवरी 2024 को एक महिला ने अपनी 14 साल की बेटी के अपहरण का मुकदमा किशन पुत्र शिव शंकर के खिलाफ दर्ज कराया था. पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि महिला का किशन से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. लिहाजा उसे फंसाने के लिए महिला ने अपनी बेटी का अपहरण हिमाचल नामक एक बदमाश से कराया.

अपहरण के बाद बदमाश ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म भी किया था. पुलिसिया जांच पड़ताल में यह भी पता चला कि महिला ने अपने एक साथी एवरन यादव मूल निवासी थाना सकरौली के गांव नगला अन्नी, हाल निवासी आनंद नगर थाना उत्तर के साथ मिलकर इस पूरे घटनाक्रम की योजना बनाई थी. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि महिला और उसके सहयोगी एवरन यादव को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पूछताछ करने के बाद उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भी भेज दिया गया है. महिला ने पुलिस को यह भी बताया कि वह किशन को झूठे मुकदमे फंसाना चाहती थी, इसलिए उसने यह ताना-बाना बुना था. जिस अभियुक्त हिमाचल यादव ने किशोरी का अपहरण किया था, उसे पुलिस शनिवार की रात में एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. हिमाचल यादव को पुलिस की गोली भी लगी थी.

ये भी पढ़ेंः रामजन्म भूमि की 500 साल की संघर्ष गाथा सुनाएगी MOVIE 695; टीवी के 'राम' ला रहे फिल्म

Last Updated : Jan 18, 2024, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details