उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

निकाय चुनाव: फिरोजाबाद में इस बार 40 हजार नए वोटर डालेंगे वोट

By

Published : Nov 3, 2022, 3:33 PM IST

फिरोजाबाद में इस बार निकाय चुनाव में 40 हजार नए मतदाता मतदान करेंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
यह बोले अपर जिलाधिकारी.

फिरोजाबादः जनपद के नगरीय निकाय चुनाव में इस बार 39 हजार 386 नए मतदाता भाग लेंगे. मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले की आठ नगरीय निकायों में इन वोटरों की बढ़ोत्तरी हुई है. सबसे ज्यादा वोटर फिरोजाबाद नगर निगम क्षेत्र में बढ़े हैं. इनकी तादाद करीब 28 हजार 895 है. हालांकि यह आंकड़ा अभी फाइनल नही है.वोटरों की संख्या में इजाफा हो सकता है.

यूपी में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कभी भी बिगुल बज सकता है. ऐसे में जिला प्रशासन भी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है. मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का काम 30 अक्टूबर को पूरा हो चुका है. निर्वाचन विभाग ने सोमवार को सूची का प्रकाशन भी कर दिया. आंकड़ों की बात करें तो जनपद के आठ नगरीय निकायों में कुल 39 हजार 386 नए वोटर बढ़े हैं.

यह बोले अपर जिलाधिकारी.

19 हजार 871 मतदाता विलोपित हो गए हैं. 1166 मतों का संशोधन हुआ है.आंकड़ो पर गौर करें तो फिरोजाबाद नगर निगम के लिए 28 हजार 895, शिकोहाबाद नगर पालिका में 385,सिरसागंज नगर पालिका में 4665,टूंडला में 1580,जसराना नगर पंचायत में 838,फरिहा नगर पंचायत में 260,एका नगर पंचायत में 1260 और मक्खनपुर नगर पंचायत में 1503 नए मतदाताओं की बढोत्तरी हुयी है. अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि अगर मतदाता सूची से किसी को कोई आपत्ति है तो वह सात नवंबर तक दर्ज करा सकता है.


ये भी पढ़ेंः गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव के लिए मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 33.58 फीसदी वोटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details