उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दो वाहन चोर गिरफ्तार, पांच मोटरसाइकिल बरामद

By

Published : Jan 14, 2021, 7:52 PM IST

फतेहपुर पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 5 बाइकें भी बरामद की हैं.

चोर गिरफ्तार
चोर गिरफ्तार

फतेहपुर:जिले की धाता थाने की पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की है. इनमें से एक मोटर साइकिल फतेहपुर जिले से और चार मोटरसाइकिल कौशांबी जनपद से चुराई गई हैं.

दो बदमाश हुए गिरफ्तार

जिले के धाता थाना क्षेत्र से 10 जनवरी को एक मोटरसाइकिल चोरी हो गयी थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोरों का एक गिरोह कौशाम्बी जिले से धाता कस्बे की तरफ आ रहा है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों से पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की हैं. बरामद 4 मोटरसाइकिल कौशाम्बी से और 1 मोटरसाइकिल फतेहपुर से चुराई गई थीं. पकड़े गए आरोपियों में ओमप्रकाश और रमजोर शामिल है. ओमप्रकाश फतेहपुर और रमजोर चित्रकूट जिले का रहने वाला है.

अन्य वारदातों का हो सकता है खुलासा

क्षेत्राधिकारी खागा अंशुमान मिश्रा ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के खुलासे में लगी धाता थाने की पुलिस ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की हैं. इनसे पूछताछ में मोटरसाइकिल चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details