उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कंटेनर से टकराई कार, एक की मौत तीन घायल

By

Published : Sep 19, 2021, 7:52 PM IST

फिरोजाबाद सड़क हादसे में 1 की मौत
फिरोजाबाद सड़क हादसे में 1 की मौत ()

फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow express way) पर एक कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर से टकराकर पलट गई. (Road Accident) हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

फिरोजाबाद: जनपद में रविवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra Lucknow express way) पर डेडबॉडी लेकर जा रही एक एंबुलेस के आगे चल रही मृतक के परिजनों की कार सड़क किनारे खड़े कंटेनर टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस सड़क हादसे (Road Accident) में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. कार सवार सभी लोग कानपुर जिले के रहने वाले हैं जो जयपुर से आ रहे थे.

कानपुर के थाना कलक्टरगंज के मोहल्ला सिरकी मोहाल निवासी राजेश शुक्ला पुत्र सुरेश चंद्र शुक्ला के किसी परिजन का इलाज जयपुर के एक अस्पताल में चल रहा था. बीती रात इलाज के दौरान उस व्यक्ति की मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलने पर राजेश अपने अन्य तीन साथी जनार्दन शुक्ला पुत्र सोमनाथ शुक्ला, डब्बू पुत्र शंकरलाल, गौरब ओझा पुत्र सोमनाथ ओझा निवासी सिरकी मोहाल थाना कलक्टरगंज जिला कानपुर के साथ शव को लेने के लिए जयपुर गए थे. रविवार को यह लोग अपनी कार से लौट रहे थे. कार के पीछे डेडबॉडी लेकर एम्बुलेंस चल रही थी. इनकी गाड़ी जैसे ही फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर खंबा नंबर 66.700 पर पहुंची तभी सड़क किनारे खडे एक कंटेनर से यह गाड़ी टकरा गई. हादसे से चीखपुकार मच गई. इसी दौरान किसी ने पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस और यूपीडा की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को पीछे से आ रही एंबुलेंस के जरिए सैफई मिनी पीजीआई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने ओझा को मृत घोषित कर दिया. घायल राजेश, जनार्दन और डब्बू की हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें-गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए महिला समेत 5 लोग नदी में डूबे, एक शव बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details