फतेहपुर:उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नया सवेरा योजना के अंतर्गत 30 हजार से ज्यादा पंजीकृत बुजुर्गों की कुंडी खटखटा कर पुलिस प्रतिदिन कुशलक्षेम पूछ रही है. अकूत संपत्ति के मालिक होने के बावजूद कुछ बुजुर्ग अपने घरों में अकेले रहकर जिंदगी गुजार रहे हैं. बुजुर्ग पंजीकृत बुजुर्ग मोबाइल से 112 डॉयल करते हैं तो बीट सिपाही के पास संदेश पहुंच जाता है और वह मदद करने के लिए पहुंच जाता है.
Naya Savera Yojana: फतेहपुर में 30 हजार बुजुर्गों का लाठी बनी पुलिस, घर-घर जाकर रोज ले रही हाल-चाल
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नया सवेरा योजना ( Naya Savera Yojana) के अंतर्गत 30 हजार से अधिक बुजुर्ग पंजीकृत करा चुके हैं. इस तरह बुजुर्गों की कुंडी खटखटा कर यूपी पुलिस प्रतिदिन उनका कुशलक्षेम पूछ रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 6, 2023, 12:35 PM IST
पुलिस रोज पूछती है बुजुर्गों का कुशलक्षेम
" नया सवेरा योजना" के तहत बुजुर्गों का पंजीकरण करने के लिए थाने की पुलिस घर में अकेले रहने वाले बुजुर्गों का सत्यापन कर उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर डॉयल 112 के कंट्रोल रूम में फीड कराती है. पुलिस रोज इनका कुशलक्षेम पूछती है. आपात काल में दवाई, सामान और फिर अन्य जरूरत पड़ने पर पंजीकृत बुजुर्ग मोबाइल से 112 डॉयल करते हैं तो बीट सिपाही के पास संदेश पहुंच जाता है और वह मदद करने के लिए हाजिर हो जाता है.
एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि अकेले रहने वाले बुजुर्गो का "नया सवेरा योजना" के तहत पंजीकरण किया जा रहा है. आपात स्थिति में वह 112 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. पुलिस तत्काल मदद के लिए जाएगी. गश्त के दौरान पीआरवी और थाना पुलिस बुजुर्गो का कुशलक्षेम लेकर उनकी मदद कर रही है. उन्हें किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी.
यह भी पढे़ं- सवेरा योजना बनी महिलाओं का सहारा, महिलाओं को पहुंचाया घर
यह भी पढे़ं- अकेले रहने वाले बुजुर्गों का गोरखपुर पुलिस रखेगी ख्याल, जानिए कैसे ?