ETV Bharat / state

अकेले रहने वाले बुजुर्गों का गोरखपुर पुलिस रखेगी ख्याल, जानिए कैसे ?

author img

By

Published : Nov 30, 2022, 4:54 PM IST

गोरखपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में कई ऐसे बुजुर्ग हैं, जिनके परिजन रोजी-रोटी के लिए घर से दूर चले गए. ऐसे हालात में वे अकेले पड़ गए. यूपी सरकार ने ऐसे बुजुर्गों की मदद के लिए नया सवेरा योजना (Naya Savera Scheme) शुरू की है. इसके लिए बुजुर्गों को 112 नंबर पर डायल कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. फिर वह अपनी जरूरतों के लिए पुलिस से मदद मांग सकते हैं. गोरखपुर पुलिस भी ऐसे बुजुर्गों की पहचान कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat Gorakhpur police will take care

गोरखपुर: बच्चों की मदद से दूर बेसहारा जीवन बिताने वाले बुजुर्ग (take care of the elderly living alone) का गोरखपुर पुलिस ख्याल रखेगी. गोरखपुर पुलिस ऐसे बेसहारा बुजुर्गों की पहचान जुटाने में लगी है. साथ ही उनका पंजीकरण भी करा रही है. एसपी क्राइम इंदु प्रभा सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद ऐसे बेसहारा बुजुर्गों के मोबाइल नंबर को डायल 112 नंबर पुलिस कंट्रोल रूम में दर्ज किया जाएगा. इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद अगर वह किसी भी हालात में फोन करते हैं तो पुलिस मदद के लिए हाजिर होगी. जरूरत पड़ने पर पुलिस उन्हें दवा और सुरक्षा भी देगी.

जानकारी देते हुए एसपी क्राइम इन्दु प्रभा सिंह

गोरखपुर पुलिस प्रदेश सरकार की नया सवेरा योजना के तहत गोरखपुर क्षेत्र के करीब बारह हजार बुजुर्गों को लाभ देने की तैयारी में जुट गई है. इस अभियान के तहत बेसहारा बुजुर्गों का पंजीकरण किया जा रहा है. अभी तक रजिस्ट्रेशन करा चुके बुजुर्गों का मोबाइल नंबर डायल 112 के कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है. ये सभी आपातकाल में दवाई, सामान या अन्य कोई जरूरत पड़ने पर यह अपने मोबाइल से 112 नंबर डायल करते हैं तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिलेगी. फिर इनकी मदद के लिए स्थानीय थाने की पुलिस और पीआरवी की टीम पहुंचेगी. नया सवेरा योजना की प्रभारी और एसपी क्राइम इंदु प्रभा सिंह ने बताया कि गोरखपुर जिले के 27 थाना क्षेत्र में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 3078 लोग ऐसे हैं, जो अकेले रहते हैं. इतने बुजुर्गों का नाम पता लेकर स्थानीय थाने की पुलिस ने डायल 112 की कंट्रोल रूम में पंजीकृत करा दिया है. अभी और लाभार्थियों की पहचान की जा रही है.

गोरखपुर में रहने वाले सीनियर सिटिजन इस योजना से खुश हैं. लाभार्थी राम बिलास ने बताया कि अगर पुलिस जरूरत पड़ने पर दवा ला देगी और गैस सिलिंडर भी पहुंचा देगी, तो परेशानी में थोड़ी राहत मिल जाएगी. 75 साल के तीरथ का कहना है कि इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है. उन्हें उम्मीद है कि मुसीबत के समय में पुलिस की मदद जरूर मिलेगी.

elderly living alone
गोरखपुर के रामबिलास और तीरथराम नया सवेरा स्कीम से काफी खुश हैं.

एसपी क्राइम ने बताया कि बड़हलगंज में 205, बांसगांव में 141, बेलघाट में 70, बेलीपार में 36, कैंपियरगंज में 386, हरपुर बुदहट में 92, झंगहा में 7, खजनी में 35, खोराबार में 178, कोतवाली में 200, पिपराइच में पांच, पीपीगंज में 120, कैंट में 140 बुजुर्गों की पहचान की गई है. उन्होंने बताया कि इस योजना में आने वाले सवेरा योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए इसके पोर्टल पर जाकर संपूर्ण विवरण को क्रमानुसार भरकर भी आवेदन कर सकते हैं. वरिष्ठ नागरिक खुद से 112 नंबर पर फोनकर अपना रजिस्ट्रेशन दर्ज करा सकते हैं.

पढ़ें : अंगूठी और ब्रेसलेट से होगी बेटियों की हिफाजत, शोहदों को लगेगा जोर का झटका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.