उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फतेहपुर में रिटायर स्वास्थ्य कर्मी की गोली मारकर हत्या, बाइक से आए थे हमलावर, जांच में जुटी पुलिस

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 15, 2023, 10:01 PM IST

दूध लेकर घर लौट रहे रिटायर स्वास्थ्य कर्मी को बाइक सवार हमलवरों ने गोली (Fatehpur man shot dead) मार दी. इसके बाद भाग निकले. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है.

फतेहपुर में गोली मारकर शख्स की हत्या.
फतेहपुर में गोली मारकर शख्स की हत्या.

फतेहपुर में गोली मारकर शख्स की हत्या.

फतेहपुर: सदर कोतवाली इलाके में रविवार की शाम को साइकिल से दूध लेकर लौट रहे रिटायर स्वास्थ्य कर्मी को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी. घटना जिला उद्योग केन्द्र के पास की है. यहां से कुछ ही दूरी पर आबूनगर पुलिस चौकी भी है. वारदात के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी पहुंच गई. घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है.

पुलिस चौकी के पास मारी गोली :जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी आबू नगर (आबू नगर पुलिस चौकी के पीछे) निवासी हरिओम स्वास्थ्य विभाग में वार्ड ब्वॉय थे. कई साल पहले वह सदर अस्पताल में सेवाए देने का बाद रिटायर हो गए थे. हरिओम प्रतिदिन की तरह रविवार की शाम को भी दूध लेने के लिए साइकिल से बिन्दकी बस स्टाप के पास गए थे. दूध लेने के बाद वह लौट रहे थे. इस दौरान आबू नगर पुलिस चौकी के पीछे स्थित जिला उद्योग केन्द्र के सामने बाइक से पहुंचे दो हमलावरों ने उन्हें घेर लिया. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी. इसके बाद जीटी रोड होते हुए डाक बंगले की तरफ भाग निकले.

पारिवारिक विवाद में हुई हत्या :वारदात के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. आबू नगर पुलिस चौकी पुलिस आनन-फानन में घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. वहां चिकित्सकों ने हरिओम को मृत घोषित कर दिया. वहीं एसपी एसपी उदय शंकर सिंह टीम के घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. उन्होंने बताया कि दो लोगों ने गोली मारी. प्राथमिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि इनका पारिवारिक विवाद चल रहा था. जांच के लिए तीन टीमें बनाई गईं हैं. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करती है.

यह भी पढ़ें :लखनऊ में ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

पति ही निकला पत्नी का हत्यारा, प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर चाकू से काटा था गला, एक गलती से खुला राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details