उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

LLB की छात्रा और मां हेरोइन के साथ गिरफ्तार, पति और मामा से मंगाकर करती थी सप्लाई

By

Published : Jul 18, 2023, 7:57 PM IST

फतेहपुर पुलिस ने मादक पदार्थ की की तस्करी करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने हेरोइन के साथ एक एलएलबी की छात्रा और उसकी मां को गिरफ्तार किया है.

-arrested-in-smack-smuggling-in-fatehpur
-arrested-in-smack-smuggling-in-fatehpur

फतेहपुरःजनपद की बिंदकी पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक एलएलबी की छात्रा और उसकी मां को लाखों रुपये की हेरोइन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने नकदी भी बरामद की है. पुलिस ने दोनों महिलाओं पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की है.

कोतवाल अरुण चतुर्वेदी के मुताबिक, बिंदकी कोतवाली के कस्बा मीरखपुर नई बस्ती मोहल्ला निवासी महिला शांति अपने घर में परचून की दुकान चलाती है. इसके साथ ही उसकी बेटी कोमल भी मां के साथ दुकान में काम करती है. बिंदकी कोतवाली पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी की शिकायत के बाद मंगलवार की सुबह क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी. नई बस्ती में पुलिस को देखकर महिलाएं इधर-उधर भागने लगी. इसी दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दो महिलाओं को दबोच लिया. जो कि रिश्ते में मां बेटी हैं. पुलिस की तलाशी के दौरान महिलाओं के पास से एक थैले में रखा 28 ग्राम हेरोइनबरामद हुआ. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही पुलिस ने 42 हजार 500 रुपये नकद भी बरामद किया है.

कोतवाल अरुण चतुर्वेदी गिरफ्तार कोमल बिंदकी कस्बे के एक महाविद्यालय की एलएलबी की छात्रा है. पुलिस की पूछताछ में छात्रा ने बताया कि उसने 4 वर्ष पूर्व राज लोध से प्रेम विवाह किया था. छात्रा के अनुसार वह अपने पति और बाराबंकी जहानाबाद में रह रहे मामा श्यामबाबू से हेरोइन मंगाकर क्षेत्र में सप्लाई करती है.


कोतवाल अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि बिंदकी में दो महिलाओं के खिलाफ काफी समय से स्मैक करने की शिकायत मिल रही थी. जिन्हें मंगलवार को महिला पुलिसकर्मियों ने रंगे हाथ दबोच लिया. पुलिस ने इन महिलाओं पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही दोनों पर कानूनी कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें-Road Accident: स्कूल जा रहे भाई-बहन को डंपर ने रौंदा, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

यह भी पढ़ें- रोडवेज बसों में भी जहरखुरानी गिरोह सक्रिय, फिरोजाबाद में 4 युवकों को बनाया शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details