उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Fatehpur girl rape attempt : राह चलती युवती से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास, मारपीट कर सड़क पर फेंका

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2023, 4:55 PM IST

फतेहपुर में राह चलती युवती से गैंगरेप (Fatehpur girl rape attempt) की कोशिश का मामला सामने आया है. विरोध करने पर युवती से मारपीट भी की गई. मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवकों ने मारपीट कर दुकान के बाहर फेंक दिया.
युवकों ने मारपीट कर दुकान के बाहर फेंक दिया.

फतेहपुर : जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के पास स्कूटी सवार युवती को सगे भाइयों ने रोक लिया. इसके बाद उसे दुकान के अंदर घसीट ले गए. इसके बाद उसके साथ गैंगरेप करने की कोशिश की. युवती के विरोध करने पर उसकी पिटाई कर आरोपियों ने उसे बाहर फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं युवती का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण व एक्सरे कराया गया.

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

बहन के घर से लौट रही थी युवती :गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि 21 सितंबर को वह स्कूटी से अपनी बहन के यहां गई थी. यहां से वह वापस अपने गांव जा रही थी. दोपहर 1 बजे वह एक गांव में राहुल सोनी के सर्राफा की दुकान से गुजर रही थी. इस दौरान राहुल सोनी व उसके भाइयों ने जबरन रोक लिया. मारपीट शुरू कर दी. जबरन दुकान के भीतर घसीट ले गए. इससे बाद उसे निर्वस्त्र कर दिया. गैंगरेप करने की कोशिश की.

युवकों ने मारपीट कर दुकान के बाहर फेंक दिया.

औजार से पिटाई कर फोड़ दिया सिर :विरोध करने पर दुकान में रखे औजार से पीट-पीटकर उसका सिर फोड़ दिया. पिटाई करने के बाद उसे दुकान से बाहर फेंक दिया. तभी उसके मोबाइल फोन पर बहन की कॉल आ गई. उसने बहन को आपबीती बताई. इससे साथ ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने राहुल सोनी, उसके भाई रोहित, पवन सोनी व अंकित सोनी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि छेड़खानी के विवाद में मारपीट हुई है. आरोपी फरार हैं. सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास के आरोप निराधार हैं. ये भी पता चला है कि युवती ने एक आरोपी से आर्य मंदिर में विवाह कर लिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें :पिता नाबालिग बेटी को डरा-धमका कर करता था रेप, मां ने अश्लील वीडियो बनाकर की शिकायत

चॉकलेट का लालच देकर 8 वर्षीय बच्ची से अधेड़ ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details