उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

विधान परिषद में बरसे प्रांशु दत्त द्विवेदी, गेस्ट हाउस कांड का जिक्र कर सपा पर लगाया गुंडाराज का आरोप

By

Published : Mar 3, 2023, 10:28 PM IST

विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी (Pranshu Dutt Dwivedi) ने विधान परिषद में गेस्ट हाउस कांड की याद दिलाकर समाजवादी पार्टी पर खूब बरसे.

विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी
विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी

विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी बोले.

फर्रुखाबाद: भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी शुक्रवार को विधान परिषद में समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे. उन्होंने राजधानी के गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा कि बहन कुमारी मायावती की जान बचाने वाले स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी के हत्यारे को सपा संरक्षण दे रही है. कन्नौज में बूथ कैपचरिंग रोकने पर भाजपा कार्यकर्ता नीरज मिश्रा की गर्दन काटकर सपा के युवराज को थाली में सजाकर पेश करने का काम सपा के गुंडों ने किया था.

विधान परिषद सदस्य प्रांशु दत्त द्विवेदी ने विधान परिषद में बजट पर चर्चा के दौरान योगी सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट को संपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि वह भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष हैं. इसलिए युवाओं के हित की बात पहले करेंगे. इस बजट में युवाओं के हित के सारे निर्णय लिए गए हैं. पिछली सरकार से दुगनी नौकरी पारदर्शी तरीके से सरकार दे चुकी है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में नकल कराने का काम चलता था. एक वर्ग विशेष के लोगों को नकल करा कर अच्छे नंबर दिलाए जाते थे. फिर पैसा लेकर उन्हीं लोगों को नौकरी दिलाई जाती थी. भाजपा सरकार ने डेढ़ लाख से अधिक नौकरियां केवल पुलिस विभाग में दी गई हैं. पुरानी सरकार पुलिस विभाग में एक गैंग बनाकर एक जाति के लोगों को नौकरी देने का काम करती थी.

प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि जब सपा कानून व्यवस्था के बारे में बोलती है तो आश्चर्य होता है कि स्टेट गेस्ट हाउस कांड उत्तर प्रदेश भूला नहीं है. सपा के गुंडों ने मायावती की हत्या कराने की कोशिश की थी. इस दौरान स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने मायावती की जान बचाई थी. लेकिन 1997 में ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या करा दी गई. 1997 से लेकर 2023 तक ब्रह्मदत्त द्विवेदी के हत्यारों को समाजवादी पार्टी संरक्षण दे रही है. 2017 में मेरे ऊपर भी उसी परिवार ने हमला किया था. उन्हंने कहा कि 2017 से 2022 तक स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा सरकार में मंत्री रहे. तब उनकी रामराज में आस्था रही. फिर अचानक क्या हो गया है.

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi At Cambridge University : राहुल गांधी ने लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के लिए नई सोच का आह्वान किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details