उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दुकान में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेडकर्मी सहित सात लोग घायल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 22, 2023, 7:17 PM IST

फर्रुखाबाद में आज एक दुकान में आग लगने से 7 लोग घायल (Fire in Shop In Farrukhabad) हो गए. सभी को पास की सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां से दो को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

फर्रुखाबाद: जिले में बुधवार को कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में गंगा दरवाजा रोड पर पुरानी गुड मंडी में दुकान में अचानक आग लग गई. इससे हड़कंप मच गया. इस घटना में करीब सात लोग घायल हो गए. इसमें अग्निशमन कर्मी भी घायल हो गया है. घायलों को पास के सीएचसी कायमगंज ले जाया गया. यहां से दो लोगों को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस आग लगने का कारण पता लगा रही है.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आग लगने की सूचना पर तुरंत फायर ब्रिगेड गाड़ी घटना स्थल पर भेजी गई. एटा और अलीगंज से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई थी. बताया कि घटनास्थल से फायर ब्रिगेड स्टेशन की दूरी करीब 50 किलोमीटर की थी. आग लगने से करीब 7 लोग घायल हो गए. इसमें एक फायरकर्मी भी घायल हो गया. आग पर काबू पाया पा लिया गया है. उसके तुरंत ही बाद घायल सिपाही को निकटतम सीएचसी में भर्ती कराया गया.

इस घटना के संबंध में एसपी विकास कुमार ने बताया कि थाना कायमगंज के कस्बा क्षेत्र में मदन गोपाल की एक तारपीन तेल की दुकान है. इसमें अचानक आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जो लोग आग में फंसे थे, उन्हें निकालकर निकटतम सीएससी भेजा गया. दो लोगों को सीएचसी से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया. अन्य चार लोगों का सीएचसी में इलाज चल रहा है. एसपी ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि घायलों को आंशिक रूप से छोटे लगी हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:ASP के बेटे को टक्कर मारने वाली गाड़ी 200 की स्पीड से भाग रही थी, सीसीटीवी फुटेज में दिखी वारदात

यह भी पढ़ें:इस गांव में भूतों से छुटकारे के लिए पहुंच रहे हैं लोग, मान्यता- संतान प्राप्ति की मनोकामना होती है पूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details