उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एटा में मां बेटे की ईंट से कुचलकर हत्या

By

Published : Nov 26, 2020, 12:33 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 1:23 PM IST

एटा में मां बेटे की ईंट से कुचलकर हत्या
एटा में मां बेटे की ईंट से कुचलकर हत्या

12:15 November 26

12 घंटे में 3 हत्याओं से जनपद में दहशत का माहौल है. देर रात भी एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी.

जानकारी देते एसएसपी

एटा:जिले में एक के बाद एक हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.ताजा मामला जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शास्त्रीपुरम मोहल्ले का है,जहां डबल मर्डर से दहशत फैल गई. मां बेटे को ईंटों से कुचलकर बेरहमी से मारा गया. घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

पढ़िए पूरा मामला

कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला शास्त्रीपुरम में वीरेंद्र सोलंकी के मकान में गंधर्व यादव का परिवार किराए पर रह रहा था,जिसमें गंधर्व यादव के अलावा उसकी 45 वर्षीय पत्नी और 8 वर्षीय पुत्र रहता था,जो 20 दिन पहले ही वीरेंद्र सोलंकी के मकान में किराए पर रहने आए थे. सुबह 10 बजे 112 पर किसी ने सूचना दी कि दो हत्याएं हुई हैं. डायल 112 मौके पर पहुंची. वहीं पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.18 घंटे में 3 मर्डर से जिले में मचा हड़कंपआपको बता दें कि लगातार हो रही हत्याओं की घटनाओं से कही न कही पुलिस पर सवालिया निशान लगता नजर आ रहा है. 

25 नवंबर की देर शाम जशरथपुर थाना क्षेत्र में नामजदों द्वारा घर में घुसकर युवक की हत्या का अनावरण पुलिस कर भी नही पाई थी, तबतक जिले के कोतवाली नगर में डबल मर्डर की जघन्य घटना ने दिल दहला दिया.जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि की डायल 112 की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो देखा महिला और उसके पुत्र की ईंटों से कुचलकर हत्या की गई है. मामला एटा नगर के शास्त्री पुरम का है,जहां थाना सिकंदर वैश्य जिला कासगंज का रहने वाला अनाज मंडी में काम करने वाला पल्लेदार है, जो 20 दिन पूर्व परिवार सहित वीरेंद्र सोलंकी के मकान में किराए पर रहने आया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक महिला का पति गंधर्व यादव ही सुबह घर से निकला था. शक के आधार पर गंधर्व यादव को अरेस्ट कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है.

Last Updated : Nov 26, 2020, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details