उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ईटीवी भारत की ख़बर का असर, अब रोशनी में मनेगी नगला तुलई के लोगों की दिवाली

By

Published : Nov 3, 2021, 10:34 PM IST

etv-bharat-impact-etah-district-administration-given-generator-for-lighting-at-nagla-tulai-village

एटा में आजादी के 75 साल बाद भी इस गांव में बिजली न पहुंचने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाई थी. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया है और प्रशासन ने इस गांव में जनरेटर की व्यवस्था की.

एटा: ईटीवी भारत की खबर का असर यूपी के एटा में देखने को मिला है. यहां अलीगंज ब्लॉक के नगला तुलई में आजादी के 75 साल बाद भी बिजली नहीं पहुंची थी. लोगों की ये समस्या ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखायी थी और इसका संज्ञान तत्काल प्रशासन ने लिया. दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने इस गांव को आगामी विद्युतीकरण योजना में शामिल कर लिया है. प्रशासन ने पूरे गांव में जनरेटर लगवाकर प्रकाश की व्यवस्था की है. देश की आजादी से लेकर अब तक पहली बार ऐसा होगा, जब नगला तुलई के लोग बिजली की रोशनी में दीपावली मनाएंगे.

नगला तुलई पहुंची ईटीवी भारत की टीम
एटा जनपद मुख्यालय से लगभग 62 किलोमीटर दूर अलीगंज तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत पहरा का यह छोटा सा मजरा नगला तुलई है. यहां के लोग आजादी से लेकर अब तक हर दीपावाली अंधेरे में मनाते थे.अब इस गांव में प्रशासन ने जनरेटर की व्यवस्था करवाई है और पूरे गांव में ट्यूब लाइट लगवाई गयी हैं. ऐसा पहली बार होगा, जब यहां के लोग बिजली की रोशनी में दीपावली मनाएंगे.

ये भी पढ़ें- दूर हुए चाचा-भतीजे के गिले-शिकवे, जानें कब बिछड़े और फिर क्यों मिले?


जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद ईटीवी भारत की टीम जब नगला तुलई में पहुंची, तो यहां के लोगों के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी. लोगों ने ईटीवी भारत और प्रशासन को धन्यवाद दिया. लोगों ने कहा कि आज तक हम नर्क में रह रहे थे, आज सुखद अहसास हुआ है.

ये भी पढ़ें- इस बार भी यहां अंधेरे में ग्रामीण मनाएंगे दिवाली, आजादी के 75 साल बाद भी नहीं पहुंच सकी बिजली

ABOUT THE AUTHOR

...view details