उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

देवरिया: स्कॉर्पियो ने टेंपो में मारी टक्कर, 3 की मौत और चार घायल

By

Published : Oct 15, 2019, 9:21 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में सलेमपुर-मझौली मार्ग पर देर रात एक स्कॉर्पियो ने टेंपो में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए.

तीन की मौत

देवरिया: सलेमपुर-मझौली राजमार्ग पर नदावर घाट के समीप रात में एक स्कॉर्पियों ने सड़क किनारे खड़े टेंपो में टक्कर मार दी. इस हादसे में दो चचेरे भाइयों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसे में तीन की मौत.

भाटपार रानी थाना क्षेत्र के लाखोपार गांव के रहने वाले वशिष्ट यादव परिवार के सदस्यों के साथ गोरखपुर स्थित तरकुलहा देवी के दर्शन करने गए थे. देर शाम को वह परिवार के सभी सदस्यों के साथ सलेमपुर पहुंचे, जहां से एक टेंपो को रिजर्व कर घर के लिए रवाना हुए. टेंपो अभी सलेमपुर-मझौली राजमार्ग के नदावर घाट के समीप ही पहुंचा था. इसी दौरान पीछे से आ रही एक स्कॉर्पियों ने टेंपो में टक्कर मार दी.

इसे भी पढ़ें-मंत्री जी की दरियादिली, मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चे को लिया गोद

इस हादसे में दो चचेरे भाई खलील और मकसूद की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा टेंपो में सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एसडीएम संजीव कुमार यादव और क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्र ने मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details