उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

देवरिया में सड़क हादसा, परिवार के 5 लोगों की मौत

By

Published : May 22, 2023, 1:26 PM IST

देवरिया में सड़क हादसा (Road accident in Deoria) हो गया. देवरिया एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने बताया कि इसमें एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

Etv Bharat
देवरिया में सड़क हादसा Road accident in Deoria देवरिया में सड़क दुर्घटना

देवरिया:रुद्रपुर से सिवान जिले के मैरवा के हरेराम बाबा के यहां उपनयन संस्कार में शामिल होने जा रहे एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत (Road accident in Deoria) हो गयी. बहियारी गांव के समीप यह सड़क हादसा हुआ. कार का आगे का पहिया फट गया था, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.

देवरिया में सड़क दुर्घटना में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई. घायल दो अन्य लोगों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया. देवरिया एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने कहा कि हादसा बहियारी बघेल गांव के समीप सोमवार को हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे खड़ा करवाया, जिसके बाद यातायात बहाल हुआ. भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बहियारी बघेल के समीप बनकटा की तरफ से आ रहे ट्रक और मझौलीराज की तरफ जा रही कार की आमने-सामने टक्कर हो गई.

इसमें कार सवार तीन वर्षीय बच्ची और चार महिलाओं मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग घायल हो गये. अस्पताल पहुंचे एसडीएम, सीओ समेत अन्य अधिकारियों ने दुर्घटना की जानकारी ली. रुद्रपुर के भरटोला के रहने वाले लोग कार में सवार होकर बिहार के मैरवा में एक उपनयन संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. कार बहियारी बघेल के समीप पहुंची थी कि सामने से आ रहे ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी.

इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार रुद्रपुर के भरटोली की विमला देवी (50 वर्ष), त्रिशूला (40 वर्ष), गीता (45 वर्ष), ऋतु दमन तीन वर्ष और सिद्धि (ढाई वर्ष) और अंजना (30 वर्ष) देवेश कुमार (30) घायल हो गए. सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी पहुंचाया गया. वहां चिकित्सक ने प्रमिला, त्रिशुला, गीता, सिद्धि व ऋतु दमन को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल अंजना और देवेश को प्राथमिक उपचार के बाद महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया.

दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उधर एसडीएम संजीव उपाध्याय, सीओ विनय यादव समेत अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायलों का उपचार पुलिस की देख रेख में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- बलिया में नाव पलटी, चार लोगों की मौत और 24 अन्य लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details