उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बिजनौर: महिला ने सरकारी डॉक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

By

Published : Sep 28, 2021, 5:10 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 5:23 PM IST

बिजनौर में महिला ने सरकारी डॉक्टर पर छेड़छाड़ का संगीन आरोप लगाया है. जीएनएम की ट्रेनिंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काम कर रही महिला ने सरकारी डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

बिजनौर:उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भले ही मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं को दी जा रही सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कहीं जा रही है, लेकिन महिलाएं लगातार छेड़छाड़ और अन्य घटनाओं से परेशान होकर थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराने को मजबूर है. इसी कड़ी में जिले की कोतवाली देहात की रहने वाली एक महिला जीएनएम की ट्रेनिंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर काम करती है. महिला का आरोप है कि वहां पर नियुक्त सरकारी डॉक्टर द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की जा रही थी. इस घटना को लेकर महिला ने आज थाने में तहरीर दी है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.

जिले की थाना कोतवाली देहात की रहने वाली महिला ने बताया कि वो जीएनएम की ट्रेनिंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करती है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सरकारी डॉक्टर जितेंद्र सागर काफी समय से उसके साथ छेड़छाड़ करते आ रहे हैं. पीड़िता ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए छेड़छाड़ और अन्य मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता ने बताया कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर डॉक्टर ने उसके पति व ससुर को गलत तरीके से मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की बात कही. साथ ही डॉक्टर लगातार धमकी दे रहा है.

जानकारी देते एसपी देहात राम अर्ज.

एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि महिला ने सरकारी डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते थाने में तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढे़ं-मेरठ में महिलाओं से अभद्र व्यवहार, विरोध करने पर हुई हाथापाई

Last Updated :Sep 28, 2021, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details