उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रतिज्ञा यात्रा में बोले राशिद अल्वी- जनता महंगाई से परेशान, सरकार अपने कामों का कर रही व्याख्यान

By

Published : Oct 26, 2021, 2:08 PM IST

कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा आज मंगलवार को बिजनौर पहुंची. इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से परेशान है प्रदेश सरकार जगह-जगह शिलान्यास कर अपने कामों का व्याख्यान कर रही है.

कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा
कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा

बिजनौर:आगामी विधानसभा को लेकर यूपी में सियासी बिसात बिछने लगी है. वोटरों को लुभाने के लिए सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर से लगी हैं. सभी पार्टी के नेता जन-जन तक पहुंचकर यात्रा और जनसभा के माध्यम से जनता के बीच संवाद स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में सहारनपुर से शुरू हुई कांग्रेस पार्टी की 'प्रतिज्ञा यात्रा' आज बिजनौर पहुंची है.

इस प्रतिज्ञा यात्रा में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी सहित कई नेता शामिल हुए. प्रतिज्ञा यात्रा लेकर बिजनौर पहुंचे राशिद अल्वी ने बताया कि हमारी सरकार बनने पर कम से कम बीस लाख लोगों को रोजगार देंगे. बीमार लोगों को कम से कम 20 लाख का खर्चा हमारी सरकार देगी. वहीं प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए बताया कि महंगाई से जनता परेशान है और प्रदेश सरकार जगह-जगह पर शिलान्यास करके अपने कामों का व्याख्यान कर रहे हैं.

कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा
जनपद पहुंची यह प्रतिज्ञा यात्रा नजीबाबाद होते हुए मुरादाबाद से बरेली के लिए प्रस्थान कर रही है. इस प्रतिज्ञा यात्रा में शामिल राशिद अल्वी ने बताया कि सहारनपुर से ही इस यात्रा को शुरू किया गया है. राशिद अल्वी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में हमारी सरकार बनने पर कृषि कानून बिल में सुधार करते हुए गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल व धान का मूल 2500 रुपये क्विंटल किया जाएगा. महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लगातार बीजेपी सरकार में पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से प्रति बैरल अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल की कीमत 38 रुपये प्रति लीटर है. उसके बावजूद प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में टैक्स बढ़ाकर जनता को लूटने का काम किया जा रहा है. प्रदेश सरकार एक तरफ सुरक्षा को लेकर भले ही लाख दावे कर रही है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से चौपट हो चुकी है. महंगाई के मुद्दे पर कहा कि लगातार खाने के सामान सहित आए दिन गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए जा रहे हैं, जिससे महिलाओं को घर चलाना मुश्किल हो गया है.

प्रदेश सरकार को घेरते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि लगातार प्रदेश सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज व अन्य कामों का शिलान्यास करके जनता के साथ झूठा वादा करने का काम किया जा रहा है. जमीनी हकीकत में कोविड काल से अब तक केवल महंगाई बढ़ी है, जिससे की जनता काफी निराश है.

इसे भी पढ़ें-Congress Pratigya Yatra: प्रमोद तिवारी बोले, जब से बीजेपी की सरकार आई देश में फैल रही बीमारियां...

ABOUT THE AUTHOR

...view details