उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

साढू की हत्या करने वाला आरोपी 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार

By

Published : May 1, 2022, 6:44 PM IST

शेरकोट में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने अपने साढू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें गठित की गईं थीं.

etv bharat
साढू की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर: जिले के कस्बा शेरकोट में प्रेम प्रसंग के चलते शहजाद ने अपने साढू की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी थी. आरोपी युवक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस ने रविवार को हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हत्या के आरोपी के पास से पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया है.

साढू की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गौरतलब है कि जनपद बिजनौर के थाना शेरकोट क्षेत्र के मोहल्ला कोटरा कस्बा शेरकोट निवासी शमशाद और उसके साढू शहजाद में प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर विवाद हो गया था. शहजाद को शक था कि उसकी पत्नी के साथ शमशाद का प्रेम प्रसंग है. शमशाद कल अपने घर की सीढ़ियों पर बैठा हुआ था. उसी दौरान शहजाद ने शमशाद की सरेआम रोड पर चाकू से गोंदकर हत्या कर दी. अभियुक्त शहजाद वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था.

इसे भी पढ़ेंःक्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ के नेतृत्व में 3 टीमें गठित कर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिए थे. स्थानीय पुलिस और अन्य टीम की मदद से हत्या के आरोपी शहजाद को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ेंःयूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि थाना शेरकोट क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने अपनी बीवी के प्रेम प्रसंग के शक के चलते साढू की चाकू से गोंदकर हत्या कर दी थी. हत्यारोपी कल वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था जिसमें स्थानीय पुलिस ने फरार आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है और अन्य विधि कार्रवाई भी कराई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details