उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोर्ट ने बस्ती के एसपी को दिया आदेश - अमरमणि को गिरफ्तार कर पेश करें

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 5:26 PM IST

पूर्व विधायक अमरमणि त्रिपाठी (Former MLA Amarmani Tripathi) को एमपी- एमएलए कोर्ट (MP- MLA Court) से झटका लगा है. कोर्ट ने बस्ती के पुलिस अधीक्षक (Basti Superintendent of Police) को अमरमणि को गिरफ्तार कर पेश करने के आदेश दिया है. अमरमणि का 22 साल पहले हुए व्यापारी पुत्र के अपहरण में नाम सामने आया था. जानिए क्या है पूरा मामला...

Etv Bharat
Etv Bharat

बस्ती : मधुमिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमरमणि त्रिपाठी को कोर्ट से झटका लगा है. अमरमणि कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुए हैं. इस बीच एमपी- एमएलए कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया है कि उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए. 22 साल पहले व्यापारी पुत्र राहुल मद्धेशिया के अपहरण में अमरमणि सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था.

बस्ती.

कई बार भेजे गए समन, लेकिन अमरमणि नहीं हुए पेश :अमरमणि को समन पर समन भेजे जा रहे थे, लेकिन वह बीमारी का हवाला देकर कोर्ट में पेश नहीं हुए. सोमवार को एमपी एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बस्ती के पुलिस कप्तान को यह आदेश दिया कि हर हाल में उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए, ताकि कोर्ट की आगे की कार्रवाई की जा सके.

व्यापारी के बेटे के अपहरण में अमरमणि समेत तीन लोगों पर दर्ज हुआ था मुकदमा :2001 में बस्ती के व्यापारी धर्मराज के बेटे का अपहरण हुआ था. इसमें अमरमणि सहित तीन लोगों का नाम आया था. पुलिस ने इस मामले में तीनों पर मुकदमा दर्ज किया था. मामले में न्यायालय ने अमरमणि सहित तीनों वांछितों को कई बार गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने का आदेश पारित किया, लेकिन पुलिस नाकाम रही.

टलती रही अमरमणि की पेशी :काफी दिनों तक अमरमणि मधुमिता शुक्ला हत्याकांड केस में लखनऊ,गोरखपुर समेत विभिन्न जेलों में बंद रहे. इस दौरान न्यायालय ने वरिष्ठ जेल अधीक्षक को तारीख पर अमरमणि को हाजिर करने का निर्देश दिया, लेकिन बीमारी आदि का हवाला देकर पेशी टलती रही. अमरमणि के रिहा होने के बाद भी न्यायालय ने कई बार उन्हें समन भेजे लेकिन पेशी नहीं हुई. जिस पर बस्ती के एमपी एमएलए कोर्ट के जज ने सख्त रुख अपनाते हुए बस्ती के पुलिस अधीक्षक को यह आदेश दिया कि अमरमणि सहित तीनों लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें,ताकि मामले में कोर्ट की कार्रवाई आगे की जा सके. इसके बाद बस्ती का पुलिस महकमा अब अमरमणि त्रिपाठी की गिरफ्तारी के लिए तैयारी कर रहा है.

यह भी पढ़ें : राहुल मद्धेशिया अपहरण केस में बढ़ सकती है अमरमणि त्रिपाठी की मुश्किलें, कोर्ट ने दिखाई सख्ती

यह भी पढ़ें : Watch Video : मधुमिता शुक्ला की बहन निधि ने कहा- यूपी सरकार अमरमणि की माफी पर पुनर्विचार करे

Last Updated : Oct 17, 2023, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details