ETV Bharat / bharat

Watch Video : मधुमिता शुक्ला की बहन निधि ने कहा- यूपी सरकार अमरमणि की माफी पर पुनर्विचार करे

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 15, 2023, 9:21 PM IST

यूपी के मधुमिता शुक्ला हत्याकांड के मुख्य आरोपी और यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी के रिहा किए जाने पर मधुमिता की बहन निधि शुक्ला ने कहा है कि यूपी सरकार सजा की माफी पर पुनर्विचार करे. इस बारे में निधि ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बात की. पढ़िए पूरी खबर...

nidhi shukla
निधि शुक्ला

देखें वीडियो

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के चर्चित मधुमिता शुक्ला हत्याकांड के मुख्य आरोपी और यूपी के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी जब से जेल से रिहा हुए हैं तभी से ही मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला इसका विरोध कर रहीं हैं. इस संबंध में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी जिसमें उनके पक्ष में फैसला नहीं आया. निधि ने कहा कि यदि यूपी कि योगी सरकार चाहे तो उनकी माफी पर पुनर्विचार कर सकती है.

निधि शुक्ला ने कहा कि उनके 20 सालों के संघर्ष पर सरकार सुनवाई नहीं कर रही. साथ ही उन्होंने अमरमणि त्रिपाठी से अपनी जान को भी खतरा बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि अमरमणि अपनी सजा के दौरान जेल में नहीं बल्कि वो और उनकी पत्नी ने स्टेट गेस्ट हाउस में सजा काटी है. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की यूपी सरकार से वो मांग की कि उनकी बहन के हत्यारों की रिहाई मामले पर पुनर्विचार किया जाए.उन्होंने कहा कि वो लड़ते-लड़ते थक गई हैं और अब उनके पास पैसे भी नहीं बचे हैं, इसके लिए उन्होंने लोगों से मदद की भी गुहार लगाई .बता दें कि पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि दोनों 20 सालों से सजा काट रहे थे. जेल में अच्छे आचरण की वजह से दोनों लोगों की समय से पहले रिहाई हुई थी.

ये भी पढ़ें - अमरमणि और मधुमणि की रिहाई पर मधुमिता शुक्ला की बहन ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा-पूरी नहीं हुई सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.