उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दलित महिला से रेप में नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार, पीड़िता ने दी थी आत्मदाह की धमकी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 8:04 PM IST

बस्ती में सपा नेता पर नौकरी का झांसा देकर दलित महिला से रेप (Basti woman rape case) का आरोप लगा था. पीड़िता ने कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बस्ती : सफाई कर्मी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर सपा नेता व नगर पंचायत रुधौली अध्यक्ष ने दलित महिला के साथ रेप किया था. इससे वह गर्भवती हो गई थी. बाद में उसका गर्भपात भी करवा दिया. पीड़िता ने मामले में कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज किया था. केस दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने पीड़िता को भी मेडिकल के लिए भेजा है.

रेप के बाद गर्भवती हो गई थी पीड़िता :एएसपी दीपेंद्र चौधरी ने बचाया कि पीड़िता रुधौली थाना क्षेत्र के एक गांव की है. महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर बताया था कि उसके गांव के युवक ने उसे नौकरी के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष रुधौली धीरसेन निषाद के पास भेजा था. इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ने नौकरी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. इससे वह गर्भवती हो गई. इसके बाद आरोपी ने एक महिला को भेजकर उसे दवा खिलवा दी. इससे उसका गर्भपात हो गया. इसके बावजूद वह चुप रही. महिला ने सपा नेता की करतूतों के साक्ष्य रख लिए थे. इसे वायरल करने की बात कहने पर उसे अगस्त 2022 में नौकरी दी गई. इसके बावजूद नगर पंचायत रुधौली अध्यक्ष ने महिला का शारीरिक शोषण करना बंद नहीं किया.

छावनी से किया गया गिरफ्तार :महिला ने परेशान होकर चार दिन पहले नगर पंचायत अध्यक्ष, उसके करीबी पर रेप, एससी-एसटी एक्ट आदि में केस दर्ज करा दिया. पीड़िता ने आरोपी पर कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की धमकी भी दी थी. रुधौली पुलिस धीरसेन निषाद की तलाश में थी. गुरुवार को उसे रुधौली पुलिस ने छावनी से गिरफ्तार कर लिया.

पहले भी लग चुके हैं आरोप :सपा नेता धीरसेन निषाद पर पहले भी महिलाओं के उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं. दो शिकायतें रूधौली थाने में दर्ज हो चुकी हैं. इसकी जांच अभी चल रही है. सपा नेता का एक अश्लील ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. सपा नेता पर स्थानीय पत्रकार के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगा था. सपा नेता पर सिद्धार्थनगर के शिवनगर डिड़ई थाने में एक युवती की गैर इरादतन हत्या का भी मामला दर्ज है. एएसपी ने बताया कि महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है. सपा नेता धीरशेन निषाद को जेल भिजवा दिया गया है.

यह भी पढ़ें :सोती रही पुलिस, डकैतों ने घर में घुसकर मां और बच्चों को लहूलुहान कर की लूटपाट

'एसपी अंकल, हमें मनचलों से बचाओ', छेड़खानी से परेशान दो सगी बहनों ने पुलिस अफसर को बताई परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details