उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अपराधियों पर रेलवे पुलिस कसेगी नकेल, ये है नई स्ट्रेटजी

By

Published : Mar 26, 2021, 10:38 AM IST

रेलवे ने अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. रेलवे ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें दर्ज अभ्यस्त अपराधियों की लगातार निगरानी की जाएगी ताकि रेलवे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके. इसके लिए रेलवे पुलिस ने एक खास योजना बनाई है.

अपराधियों पर रेलवे पुलिस कसेगी नकेल
अपराधियों पर रेलवे पुलिस कसेगी नकेल

बाराबंकी:रेलवे की लिस्ट में दर्ज अभ्यस्त अपराधियों की लगातार निगरानी की जाएगी ताकि रेलवे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके. इसके लिए रेलवे पुलिस ने एक खास योजना बनाई है. जीआरपी थाने का निरीक्षण करने बाराबंकी पहुंचे पुलिस कप्तान ने इसका खुलासा किया. इसके तहत थाने के प्रत्येक पुलिसकर्मी को अलग-अलग अपराधी पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है. पुलिसकर्मी आवंटित किए गए विशेष अपराधी की हर गतिविधि पर नजर रखेगा.


इस वर्ष रेलवे में नही हुई कोई वारदात

रेलवे पुलिस कप्तान सौमित्र यादव ने मंगलवार को बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने असलहों का रखरखाव देखा. पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप यादव से अपराध नियंत्रण को लेकर जानकारी ली. पुलिस कप्तान ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से अब तक कोई भी बड़ी घटना नहीं हुई है.

अपराधियों पर नजर रखने की नई स्ट्रेटजी

रेलवे एसपी ने बताया कि बाराबंकी जीआरपी थाने में 80 अभ्यस्त अपराधी दर्ज हैं. इनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उन्होंने एक खास स्ट्रेटजी बनाई है. उन्होंने बताया कि कुल 52 पुलिसकर्मी हैं. हर पुलिस कर्मी को एक तो किसी को दो अपराधी आवंटित किए हैं. जिससे इन पर नजर रखी जा सके. पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि इन अपराधियों का पूरा ब्यौरा रखा जाय. अपराधी कहां है, जेल में तो नहीं है और अगर जेल से बाहर है तो वो क्या कर रहा है.

अपराधियों को चिन्हित करने के तरीके

इस दौरान अपराधियों को चिन्हित करने के पुलिसकर्मियों को तौर तरीके भी बताए गए. साथ ही प्लेटफार्म और उसके आसपास रनिंग ट्रेनों पर पूरी निगरानी रखने के तरीके भी बताए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details