उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाराबंकी का हैंडलूम प्रोडक्ट बना लोकल से ग्लोबल, उत्पाद को मिला जीआई टैग

By

Published : Jun 17, 2023, 7:04 AM IST

एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत बाराबंकी को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. अब इंटरनेशनल मार्केट में बाराबंकी के प्रोडक्ट्स की अपनी अलग पहचान होगी.

one district one product
one district one product

बाराबंकीःजिले का हैंडलूम प्रोडक्ट अब लोकल से ग्लोबल बन गया है. ओडीओपी (one district one product) के क्षेत्र में उत्तरप्रदेश के बाराबंकी को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. यहां के ओडीओपी उत्पाद- यानी हथकरघा उत्पाद को जीआई टैग (Geographical Indication Tag) का दर्जा मिल गया है.

बता दें कि करीब 2 वर्ष पूर्व यहां के उद्योग विभाग ने नाबार्ड (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) के सहयोग से जीआई टैग की पहल की. इसके लिए एक लंबी कानूनी और तकनीकी प्रक्रिया के बाद हैंडलूम उत्पाद को जीआई टैग मिल गया. इसके साथ ही यहां का हैंडलूम प्रोडक्ट देश की बौद्धिक संपदा में शुमार हो गया है. अब यह पूरी दुनिया मे जीआई टैग के साथ जाएंगे. इससे न केवल उत्पादकों को खासा लाभ होगा, बल्कि इंटरनेशनल मार्किट में बाराबंकी के हैंडलूम प्रोडक्ट्स किसी पहचान के मोहताज नही होंगे.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 2025 तक देश की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका देश से उत्पादों के होने वाले निर्यात का है. देश का उत्पाद का बाहर निर्यात करने में उत्तर प्रदेश का अहम रोल है. हस्तशिल्प और हैंडलूम का सर्वाधिक उत्पादन और निर्यात उत्तर प्रदेश से ही होता है. प्रदेश सरकार और नाबार्ड के सहयोग से उत्तर प्रदेश नई ऊंचाइयां छू रहा है. अब तक यूपी के 52 उत्पाद जीआई टैग में शामिल हो चुके हैं, जबकि 27 उत्पाद जल्द ही जीआई टैग में शामिल होंगे. अनुमान है कि तकरीबन 50 लाख लोग इन 52 जीआई उत्पादों में लगे हुए हैं.

उद्योग विभाग की उपायुक्त डॉ. शिवानी सिंह ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व बाराबंकी से हैंडलूम और टेक्सटाइल उत्पाद की जीआई टैगिंग के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी. इसके साथ ही बागपत जिले के होम फर्निशिंग, अमरोहा से ढोलक निर्माण और कालपी से हैंड मेड उत्पाद के लिए भी जीआई टैगिंग की प्रक्रिया शुरू की गई थी. इन चारों ओडीओपी उत्पादों को बीती 14 जून को जीआई टैग का दर्जा मिल गया है.

क्या है जीआई टैगःजीआई टैग (Geographical Indication) एक प्रतीक है, जो किसी उत्पाद को उसके मूल क्षेत्र से जोड़ने के लिए दिया जाता है. यह टैग उत्पाद की विशेषता बताता है. जीआई टैग उस स्थान को दुनिया भर में पहचान दिलाता है. इस टैग को दिए जाने की शुरुआत साल 2003 से हुई. भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय विभाग के Industry Promotion and Internal Trade प्रोडक्ट को जीआई टैग देता है. इस टैग की सीमा 10 वर्ष तक होती है. हालांकि कोई भी जिला अपने उत्पाद की जीआई टैग की अवधि बढ़ाने के लिए फिर से आवेदन कर सकता है. जीआई टैगिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाता है. इसका मुख्यालय चेन्नई में है. हैंडीक्राफ्ट के जीआई उत्पादों में उत्तर प्रदेश पूरे देश में पहले नंबर पर है.

ये भी पढ़ेंःउत्तर प्रदेश में यूनिफार्म सिविल कोड का माहौल बनाएगी भाजपा, अगस्त तक चलेगा अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details