उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बोलेरो गाड़ी के चालक का हेलमेट न लगाने पर काटा चालान

By

Published : Sep 19, 2022, 9:12 PM IST

etv bharat

बाराबंकी में बोलेरो गाड़ी के चालक का हेलमेट न लगाने पर चालान काटा गया है. पीड़ित ने उच्चधिकारियों से मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

बाराबंकी:जनपद पुलिस ने वाहनों के चालान के मामले में एक कारनामा कर दिखाया है. पुलिस ने एक चार पहिया गाड़ी का चालान इस लिए कर दिया कि उसके चालक ने हेलमेट नहीं लगाया था. जी हां यहीं नहीं वाहन स्वामी को चालान की नोटिस भी भेज दी गई. नोटिस पाने के बाद से वाहन स्वामी हैरान है.

दरअसल, रामनगर थाना (Ramnagar police station) और कस्बा के मोहल्ला धमेडी (Kasba Mohalla Dhamedi) निवासी अधिवक्ता लवकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि रविवार को उनके फोन पर एक मैसेज आया. मैसेज पढ़कर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि उसका एक हजार का चालान सिर्फ इसलिए कर दिया गया कि उसने हेलमेट नहीं लगाया था और ये चालान 06 मार्च 2021 को किया गया था.

यह भी पढ़ें-बहू की हत्या में सास और ससुर को 10-10 वर्ष का कारावास

पीड़ित ने बताया कि चालान कॉपी मिलने के बाद से पीड़ित परेशान है. उसका आरोप है कि पुलिस किस कदर फर्जी चालान करती है. उसकी गाड़ी फोर ह्वीलर है और चालान दो पहिया का कर दिया गया. यहीं नहीं एक फर्जी फोटो भी डाल दी गई. पीड़ित अधिवक्ता ने इस लापरवाही की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details