उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अवैध तरीके से वैक्सीनेशन की जानकारी पर मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों पर हमला

By

Published : Aug 30, 2021, 5:02 AM IST

बाराबंकी के एक गांव में अवैध तरीके से वैक्सीनेशन की जानकारी पर पहुंचे मीडियाकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. किसी तरह मीडियाकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई.

मीडियाकर्मियों पर हमला
मीडियाकर्मियों पर हमला

बाराबंकीः रविवार को जिले के एक गांव में अवैध तरीके से वैक्सीनेशन चल रहा था. इसी जानकारी पर कुछ मीडियाकर्मी वहां पहुंचे थे. लेकिन ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया. किसी तरह से मीडियाकर्मियों ने अपनी जान बचाई. जिसके बाद जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में 19 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

आपको बता दें कि शनिवार की रात 9 बजे कुछ मीडियाकर्मियों को सूचना मिली कि जैदपुर थाने के मानपुर डिहवा गांव में कोई डॉक्टर बाहर से आये हैं, जो अवैध तरीके से कोविड-19 वैक्सीन का टीका गांव के लोगों को लगा रहे हैं. इस सूचना पर कुछ मीडियाकर्मी गांव पहुंच गए. आरोप है कि स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा करीब 150 से 200 ग्रामीणों को वैक्सीन की डोज देते हुए पाया गया. मीडियाकर्मियों द्वारा वीडियो बनाते देख ग्रामीण और स्वास्थ्यकर्मी आक्रोशित हो गए और उनपर पर हमला बोल दिया. आरोप है कि इस दौरान उनके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जान से मार डालने की कोशिश की गई. लेकिन किसी तरह वो अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए.

जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मीडियाकर्मियों की जान बचाई. इसके बाद पूरे गांव में छापेमारी की और कुछ ग्रामीणों को पकड़ा. मीडिया के कैमरों में कैद फुटेज के आधार पर इनकी पहचान हुई है.

इसे भी पढ़ें- पीलीभीत में कार के सिलेंडर की रिफिलिंग के वक्त लगी आग

फिलहाल जैदपुर थाने में मीडियाकर्मियों की तरफ से 19 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसमे पुलिस ने 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी पर सीएमओ डॉक्टर रामजी वर्मा ने एसीएमओ प्रशासन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी सतरिख की तीन सदस्यीय टीम जांच के लिए गांव भेजी जा चुकी है. सीएमओ ने बताया कि कोई भी ग्रामीण कुछ भी बताने को तैयार नही है. फिलहाल सीएमओ ने मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details